बालाकोट की वो हवाई जंग, जिसके हीरो रहे विंग कमांडर अभिनंदन
Interesting facts about Abhinandan Varthaman – विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, देश का वो हीरो जो दुश्मन को खदेड़ने का साहस रखता है। यह हवा में विमान उड़ाता है और दुश्मन के जहाज को मार गिराता है। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के रूप में देश को एक नया सुपर हीरो मिला। तो चलिए जानते हैं विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के बारे में कुछ रोचक बातें।
Interesting facts about Abhinandan Varthaman – विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान
- विंग कमांडर अभिनंदन जिसका आभार पूरा देश कर रहा है। अभिनंदन ने सिर्फ 90 सेकंड की हवाई जंग से ये बता दिया कि वो कितने बहादुर हैं। इस देश के हीरो की कहानी बहुत दिलचस्प है।
- अभिनंदन का जन्म 21 जून, 1983 को हुआ। ये मूल रुप से तमिलनाडु के तिरवंणामलई जिले के तिरुपणवुरू के रहने वाले हैं।
- इनका भारतीय वायुसेना के साथ पीढ़ियों पुराना रिश्ता है। वह मिग-21 उड़ाते हैं और उनके पिता सिंहकुट्टी वर्धमान मिग-21 उड़ा चुके हैं।
- अपनी शुरुआती पढ़ाई इन्होंने सैनिक वेलफेयर स्कूल चेन्नई से पूरी की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
- 19 जून 2004 को इन्हें एक फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारतीय वायु सेना की लड़ाई (लड़ाकू) धारा में कमीशन किया गया। 19 जून 2006 को बठिंडा और हलवारा में IAF केंद्रों में प्रशिक्षित किया गया जो फ्लाइट लेफ्टिनेंट के लिए पदोन्नत हुए।
- सेवानिवृत्त हुए अभिनंदन के पिता देश के उन चुनिंदा पायलट में से हैं, जिनके पास 4000 घंटे से ज़्यादा तक 40 तरह के विमान उड़ाने का अनुभव है। वह करगिल युद्ध के दौरान वायुसेना की मिराज स्क्वाड्रन के चीफ आपरेशंस आफिसर थे।
- अभिनंदन के दादा भी भारतीय वायु सेना में रहे हैं। इस लिहाज से कहें तो देशभक्ति और देश के लिए कुछ करने का जुनून उन्हें विरासत में मिला है।
- अभिनंदन के दादा और माता पिता के अलावा उनकी पत्नी और भाई भी वायुसेना से जुड़े रहे हैं। इनकी पत्नी तन्वी भी वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर रही हैं। दोनो के दो बच्चे हैं।
- देशसेवा और बहादुरी में अभिनंदन की मां डा. शोभा वर्धमान का भी कुछ कम योगदान नहीं है। अपने परिवार और बच्चों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही उन्होंने मानवता की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया।
- वह दुनियाभर में मुफ्त में चिकित्सा सेवाएं देने वाले स्वयंसेवकों में शामिल रही हैं। मद्रास मेडिकल कॉलेज से स्नातक डा. शोभा ने रॉयल कॉलेज आफ सर्जन्स ऑफ इंग्लैंड से स्नातकोतर की उपाधि ली। वह युद्धरत देशों में हज़ारों माताओं को प्रसव के बाद होने वाली दिक्कतों से उबारने में मद्द करती रही हैं।
Must read – विंग कमांडर ”अभिनंदन” के लिए शायरी
अभिनंदन के एलओसी पार करने की कहानी – Interesting facts about Abhinandan Varthaman
- 27 फरवरी 2019 को पुंछ और राजौरी में 3 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के घुसने पर भारत ने भी जवाबी कार्यवाही की। जवाबी कार्यवाही के लिए भारत ने भी दो मिग-21 और तीन सुखोई-30 विमानों को भेजा।
- इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे। जब पाकिस्तान के तीन एफ-16 विमान भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश कर गए तो विंग कमांडर अभिनंदन ने एक पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराया।
- इस जवाबी कार्यवाही में कमांडर अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पीओके (पाकिस्तान की सीमा रेखा के पास) में जा गिरा। इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन गिरते हुए विमान से पैराशूट की मद्द से कूदे और पाकिस्तान में जा गिरे।
- पाकिस्तान की सेना ने उन्हें उसी समय गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से गिरफ्तार करने के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दिखाया गया कि पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को पकड़ रखा है।
- सोशल मीडिया पर अभिनंदन का चोटिल वीडियो देखा गया। इस वीडियो को देखकर भारतीय लोगों ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया, तो वहीं भारतीय सरकार ने भी इस वीडियो पर नाराज़गी जताई। कुछ समय बाद पाकिस्तान की तरफ से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस वीडियो में अभिनंदन की आंखों पर पट्टी बंधी है और उनकी वर्दी पर अंग्रेजी में ‘ABHI’ लिखा हुआ था। अपने जांबाज़ कमांडर को पाकिस्तान से सुरक्षित वापस लाने के लिए भारतीय सरकार ने पूरा दम लगा दिया।
- पाकिस्तान के डिप्लोमैट्स को बुलाकर भारत सरकार ने अभिनंदन को तुरंत और सुरक्षित वापस लौटाने के लिए कड़े शब्दों में कहा। वहीं देश भर के लोग भी सोशल मीडिया पर विंग कमांडर की रिहाई के लिए मुहिम चलाई।
- इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने विंग कमांडर को वतन वापस भेजने का वादा किया और कुछ समय के अंदर ही पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा कर दिया।
- कुछ समय बाद इन्हें ‘वीर चक्र’ से भी सम्मानित किया गया।
Must read – अभिनंदन की गिरफ्तारी से लेकर आज़ादी तक की कहानी
abhinandan varthaman story in hindi – Interesting facts about Abhinandan Varthaman
Must read – Vir Chakra for Wing Commander Abhinandan: His complete journey from capture to release
For more articles like, Interesting facts about Abhinandan Varthaman, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।