Interesting facts about boxing day in hindi – जानिए 26 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है ‘बॉक्सिंग डे’
Interesting facts about boxing day in hindi – boxing day in hindi – बॉक्सिंग डे हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है। ये क्रिसमस के अगले दिन ही सेलिब्रेट किया जाता है। इसे ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ीलैण्ड व अन्य राष्ट्रमंडल देशों (ब्रिटिश कॉमनवेल्थ देश) में मनाया जाता है। इसे सेंट स्टीफेन दिवस भी कहा जाता है। इस दिन कई देशों में अवकाश रहता है। तो चलिए आपको बताते हैं 26 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है ‘बॉक्सिंग डे’ और क्या है इसका इतिहास।
Interesting facts about boxing day in hindi | बॉक्सिंग डे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
कब हुई बॉक्सिंग डे की शुरुआत
- बॉक्सिंग डे की शुरुआत के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यह परंपरा रोमन काल/आरंभिक ईसाई काल से शुरु हुई थी। उस समय धातु के बने डिब्बे चर्चों के बाहर रख दिए जाते थे, जिनके माध्यम से सेंट स्टीफेन की दावत के नाम पर भेंट इकट्ठी की जाती थी।
Must read:Read life story of Shaheed-e-Azam Sardar Udham Singh
बॉक्सिंग डे क्या है – boxing day kya hai
- 26 दिसंबर यानी क्रिसमस के अगले दिन आयरलैंड यूके के अलावा कई कॉमनवेल्थ देशों में सरकारी अवकाश होता है। अगर 26 दिसंबर शनिवार या रविवार को पड़ जाता है तो बॉक्सिंग डे सोमवार को मनाया जाता है।
- इस दिन लोग अपने परिवार (फैमिली) के साथ समय बिताते हैं और बहुत सारी खरीदारी करते हैं। इतिहास की मानें तो पुराने समय में इस दिन अमीर लोग गरीबों को बॉक्स में भरकर तोहफे देते थे।
- पुराने समय में ब्रिटेन के लोग बॉक्सिंग डे पर कई गतिविधियों व कार्यक्रमों में भाग लेते थे। आयरलैंड में बॉक्सिंग डे को सेंट स्टीफंस डे भी कहा जाता है।
Interesting facts about boxing day in hindi
बॉक्सिंग डे क्यों मनाया जाता है – boxing day kyu manaya jata hai
- बॉक्सिंग डे को कई वर्षों से सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन आयरलैंड और यूके में सरकारी छुट्टी होती है। इस दिन लोग अपने परिवार के साथ पूरा समय बिताते हैं।
- यूके में नौकरों को मालिक द्वारा गिफ्ट दिए जाते हैं और नौकर अपनी फैमिली के साथ खुशियां बांटते हैं। जर्मनी, नीदरलैंड, हंगरी और पोलैंड में इस दिन को दूसरे क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है।
- बॉक्सिंग डे को स्कॉटलैंड में साल 1974 से एक अतिरिक्त अवकाश (छुट्टी) के रूप में स्वीकार गया है। यह प्रावधान ‘बैंकिंग एंड फाइनेंशियल डीलिंग कानून 1971’ के अंतर्गत राजकीय घोषणा के आधार पर किया गया है।
Must read:26 December in Indian history
Interesting facts about boxing day in hindi
बॉक्सिंग डे वाले दिन क्या होता है
- यूके में इस दिन ज़्यादातर लोग फुटबॉल का मैच देखने जाते हैं। यह ट्रेडिशन यहां कई सालों पुराना है। अगर लोग मैच नहीं देखते तो शॉपिंग करते हैं। इस दिन वहां की बहुत सारी कंपनियां डिस्काउंट ऑफर देती हैं।
Must read:Shaheed Udham Singh Birth Anniversary Wishes
Read more articles like, Interesting facts about boxing day in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।