फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर सुपरस्टार बने जॉन अब्राहम
Interesting facts about john abraham – जॉन अब्राहम बॉलीवुड एक्टर होने के साथ -साथ एक मॉडल भी हैं। वो अपनी अच्छी बॉडी की वजह से भी जाने जाते हैं और इसी कारण वे युवाओं के बीच खासा पापुलर हैं। कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग करने के बाद जॉन ने फिल्मों में अभिनय की शुरूआत की। उनका अट्रैक्टिव लुक दर्शकों को बहुत पसंद आता है। तो आइए जानते हैं जॉन अब्राहम के करियर से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बाते।
Interesting facts about john abraham | जॉन अब्राहम फैक्ट्स
- जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसम्बर 1972 को पारसी परिवार में हुआ। जॉन का पारसी नाम “फरहान” है| उनके पिता जितेंद्र सोनी सिरियन क्रिस्चियन और मां का नाम फिरोजा ईरानी है।
- जॉन ने अपनी स्कूलिंग बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम (मुंबई) से पूरी की और मुंबई शैक्षिक ट्रस्ट से एमएमएस किया।
- ये बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा पढ़ें लिखे एक्टरों में से एक हैं, उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और उसके पास मास्टर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री भी है।
Must read: एक्टर ही नहीं बतौर डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं रणबीर कपूर
Interesting facts about john abraham
- बॉलीवुड की फ़िल्में करने से पहले इन्होंने पंजाबी सिंगर जैज़ी बी की एल्बम सुरमा में काम किया था और यही से शुरु हुआ इनका एक्टिंग करियर। इस एल्बम में उन्होंने एक क्राइम इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभाई।
- म्यूज़िक एल्बम, मॉडलिंग और विज्ञापन में हाथ जमाने के बाद उन्होंने साल 2003 में फिल्म जिस्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की| इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला| फिल्म में उनके अपोज़िट बिपाशा बसु थी।
- इसके बाद उन्होंने पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म पाप (2004) और अहमद खान की लकीर में काम किया, जो पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई | फिल्म भले ही फ्लॉप रही लेकिन जॉन ने हार नहीं मानी और फिल्में साइन करते रहे।
- साल 2004 में उनकी झोली में यश राज की एक्शन फिल्म धूम आ गिरी, जिसमें वह विलेन के किरदार में नज़र आए। इस कैरेक्टर के लिए दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट हुई|
- साल 2005 में उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गरम मसाला में काम किया। फिल्म में उन्होंने ऐसा अभिनय किया कि सब लोग उनके दीवानें हो गए।
- इस फिल्म के बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2005 में ही वाटर,2006 में ज़िंदा और 2007 में बाबुल जैसी फिल्मों में नज़र आए|
- इन फिल्मों की बेस्ट बात यह थी कि सभी फिल्मों को फिल्मफेयर में किसी न किसी कैटेगरी में अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया|
Must read: बॉलीवुड कपल्स की सिज़लिग केमिस्ट्री
Interesting facts about john abraham
- फिल्म वाटर 79 अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नॉमिनेट की गई। इस फिल्म में ब्रिटिश भारत में हिंदू विधवाओं का जीवन दिखाया गया|
- करियर में लगातार उतार चढ़ाव देखने के बाद उन्होंने साल 2008 में करण जौहर द्वारा बनाई गयी फिल्म दोस्ताना में काम किया। फिल्म में ये अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के साथ नज़र आए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की।
- इस फिल्म के बाद से ही सभी यंगस्टर जॉन की फिज़िक के दीवाने हो गए।
- इसी साल में जॉन 25 अट्रैक्टिव इंडियंस लोगों की लिस्ट में नॉमिनेट हुए और uk वीकली न्यूज़ पेपर ईस्टर्न ऑय ने उन्हें एशिया के सबसे अट्रैक्टिव मेल के लिए अवार्ड दिया |
- फिल्मों के अलावा फैशन की दुनिया में भी जॉन का नाम बहुत फेमस है क्योंकि उनका अपना (JA) नाम का अपना ब्रांड है, जो जींस बनाते हैं |
- बिज़नेस और फिल्मों के अलावा इन्होंने सोशल वर्क में भी खुद को सबसे आगे रखा है, वह पेटा (People for the Ethical Treatment of Animals) के साथ जुड़े हुए हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भी किसी न किसी तरह का फण्ड देते रहते हैं| इसके अलावा जॉन कैस्ट्रॉल पॉवर 1, यामाहा,फास्ट्रैक ऑय गियर के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं |
- रितिक रोशन, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा उनके बेस्ट फ्रेंड्स हैं। इन सभी ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। महेंद्र सिंह धोनी भी इनके बहुत बड़े फैन है साथ ही अच्छे दोस्त भी। धोनी को जॉन की हेयरस्टाइल बहुत पसंद हैं, इसलिए शुरु में वो जॉन की तरह ही बाल रखते थे।
- असल ज़िंदगी में जॉन बहुत साधरण व्यक्ति हैं उन्हें पार्टी और डांस क्लब में देर रात तक रहना बिल्कुल पसंद नहीं।
- बतौर प्रोड्यूसर विक्की डोनर जॉन की पहली फिल्म थी जिसे नेशनल अवार्ड मिला |
- अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी जॉन काफी चर्चा में रहे, बिपाशा से रेलशनशिप खत्म करने के बाद जॉन ने साल 2014 में इनवेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर ली है।
Must read: Bollywood Stars: सलमान से लेकर ऐश्वर्या तक के डुप्लीकेट, इन्हें देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा
Must read: जानें क्या सोचकर रखा गया इन सितारों का निकनेम, पढ़ते ही छूट जाएगी आपकी हंसी
Read more stories like: Interesting facts about john abraham, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।करें।