दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’, जानें खूबियां और फैक्ट्स
Interesting facts about Narendra Modi Stadium in hindi – Motera Stadium – अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम को ‘ग्रीन बिल्डिंग’ अवॉर्ड मिला है। इससे पहले साल 1983 में ये स्टेडियम बना था, लेकिन उस समय इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता बहुत कम थी। कंस्ट्रक्शन के चलते इस स्टेडियम को साल 2015 को बंद कर दिया गया था। दोबारा कंस्ट्रक्ट होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 फ़रवरी 2021 को इसका उदघाटन किया था। अब इसमें फिर से अंतर्राष्ट्रीय मैच शुरू हो गए हैं। नए स्टेडियम में तमाम मॉडर्न चीज़ों को जोड़ा गया है जो इसे वर्ल्ड का बेस्ट क्रिकेट स्टेडियम बनाती हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी खूबियां।
Interesting facts about Narendra Modi Stadium in hindi – Motera Stadium
Interesting facts about Narendra Modi Stadium in hindi– ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ की खूबियां
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 1,32 ,000 है।
- स्टेडियम का नाम कई बार बदला गया है। इसका असली नाम गुजरात स्टेडियम है। बाद में इसका नाम बदलकर सरदार वल्लबभाई पटेल स्टेडियम कर दिया गया था। अब दोबारा कंस्ट्रक्ट होने के बाद इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ रखा गया है।
- पहली बार इसका नवीनीकरण साल 2006 में किया गया था।
- 2015 को निर्माण कार्य के चलते स्टेडियम को बंद कर दिया गया था।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 फ़रवरी 2021 को इसका उद्घाटन किया था।
- उद्घाटन के बाद क्रिकेट मैचों के लिए स्टेडियम 24 फ़रवरी 2021 को खोला गया। इस दिन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था।
- स्टेडियम का उद्घाटन करते समय, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया।
- इस स्टेडियम में पहला वन डे मैच 1984 को खेला गया था।
- इसका स्वामित्व गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के पास है। इसमें टेस्ट, वनडे और टी20आई जैसे क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं।
- इंडियन ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम को ‘ग्रीन बिल्डिंग अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया है।
- गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक़ नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बनाने में 800 करोड़ रुपये की लागत आई है।
Must Read: The Largest Stadiums in India
Interesting facts about Narendra Modi Stadium in hindi
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खास विशेषताएं – Special features of the Narendra Modi Stadium – Motera Stadium
- स्टेडियम का निर्माण लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) कंपनी ने किया है।
- इसमें 76 कॉर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं।
- स्टेडियम के अंदर एक ओलंपिक लेवल का स्विमिंग पूल, इंडोर अकादमी, टेबल टेनिस एरिया, एक स्कॉश अरीना, एक थ्री डी प्रोजेक्टर थिएटर, एक 55 रूम का क्लबहाउस, 4 ड्रेसिंग रूम और फूड कोर्ट है।
- स्टेडियम में 6 लाल और 5 काली मिट्टी की 11 पिचें तैयार की गई हैं।
- बारिश के समय में इस पिच को सिर्फ तीस मिनट में सुखाया जा सकेगा।
- अत्याधुनिक एलईडी फ्लडलाइट लगाई गई हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्टेडियम में एलईडी फ्लडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया।
- खिलाड़ी और वीआईपी लोगों के एंट्री गेट के पास 1 विशेष लांज बनाया गया है।
- स्टेडियम में ‘ऑटोग्राफ गैलरी’ भी है।
- ‘हॉल ऑफ फ़ेम’ भी बनाया गया है जिसमें विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटरों की तस्वीरें लगी हैं।
- हर साल 2 मिलियन लीटर पानी बचा पाने की सुविधा है इस स्टेडियम में।
- नेट प्रैक्टिस के लिए 3 प्रैक्टिस ग्राउंड बनाए गए हैं, जो स्टेडियम के बाहर हैं। एक इंडोर प्रैक्टिस पिच भी है।
- इसकी पार्किंग में लगभग 3,000 कारें और 10,000 दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं।
- इस स्टेडियम से केवल 300 मीटर की दूरी पर मेट्रो की सुविधा उपलब्ध है।
Interesting facts about narendra modi stadium in hindi
Iconic moments of Narendra Modi Stadium in hindi – Motera stadium
- महान क्रिकेटर कपिल देव के लिए ये स्टेडियम बेहद ख़ास है। इसी स्टेडियम में कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर की 432वीं विकेट लेकर सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा था।
- 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर के 10000 रन पूरे किये थे।
- अक्टूबर 1999 में महान सचिन तेंदुलकर ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक यही लगाया था।
- साल 2009 श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए इसी स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर के 20 साल पूरे किये थे।
- साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क़्वार्टरफाइनल में सचिन तेंदुलकर ने अपने वन डे करियर में 18000 रनों का आंकड़ा छूकर इतिहास रचा था।
- साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 2008 में इंडिया के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था।
Major Matches played at Narendra Modi Stadium in hindi – Motera stadium
- 2006 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पाँच मैच यहां खेले गए थे।
- क्रिकेट वर्ल्ड कप 1987,1996 और 2011 के कई मैच इस स्टेडियम में खले गए थे।
- नया बनने के बाद इसमें पहला क्रिकेट मैच इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस स्टेडियम में खेला गया यह पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच था जिसमे भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
Events other than cricket held in Narendra Modi Stadium in hindi – Motera stadium
- गुजरात सरकार ने इस स्टेडियम में कई कार्यक्रम आयोजित किये।
- इसमें सबसे बड़ा इवेंट ‘नमस्ते ट्रम्प’ 24 फ़रवरी 2020 को हुआ था जिसमे डोनाल्ड ट्रम्प ने हज़ारों भारतीयों के सामने भाषण दिया था।
Must Read: Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
Interesting facts about Narendra Modi Stadium in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।