तलाक से लेकर नए प्यार तक, खूब चर्चा में रहा रश्मि देसाई का सफर
Interesting facts about rashmi desai – टीवी शो ‘उतरन’ में तपस्या के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई इन दिनों बिग बॉस शो में अपना जलवा दिखा रही हैं। रश्मि ने उतरन और दिल से दिल तक जैसे सुपरहिट शो में दमदार एक्टिंग की जिसके चलते वो घर- घर में फेमस हो गई। दर्शक इन्हें काफी पसंद करते हैं। फिलहाल रश्मि और अरहान के रिश्तें को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं| तो चलिए जानते हैं रश्मि देसाई के बारे में कुछ रोचक बातें|
Interesting facts about rashmi desai | रश्मि देसाई फैक्ट्स
- रश्मि देसाई का जन्म 12 फरवरी 1986 को असम में हुआ| इनका असली नाम दिव्या देसाई है, मगर फिल्मों में आने के बाद इन्होंने नाम बदलकर रश्मि रख लिया|
- जब यह छोटी थी तब उनके पिता की मृत्यु हो गयी। उनका पालन पोषण उनकी मां ने किया| मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी करने बाद रश्मि ने एक्टिंग के क्षेत्र में अपना हाथ आज़माना शुरू कर दिया|
- अपने टीवी करियर की शुरुआत इन्होंने सोनी टीवी के शो ‘रावण’ से की। उसके बाद ‘मीत मिला दे रब्बा’ में नज़र आईं।
- इनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट तब आया जब शो उतरन में इन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया। इनके इस किरदार ने ऑडियंस के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी और लोग भी उन्हें टप्पू कहकर बुलाने लगे। आज भी लोग रश्मि के इस कैरेक्टर के दीवाने हैं।
- टीवी पर काम करने से पहले इन्होंने असम, बंगाली, मणिपुरी और भोजपुरी भाषाओं की फिल्मों में काम किया।
Must read: Watch biggest fights of Bigg Boss in all seasons from Prince Narula to Arshi Khan
- सीरियल उतरन के दौरान इनका दिल अपने को-एक्टर नंदीश संधू पर आ गया और दोनों ने 12 फरवरी 2012 को धौलपुर में शादी कर ली।
- मगर ये रिश्ता ज़्यादा दिनों तक चल नही पाया और 2015 में इनका तलाक हो गया।
- बिग बॉस से पहले रश्मि झलक दिखला जा,फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी और नच बलिए जैसे रियलिटी शो में भी दिखाई दे चुकी हैं।
Must read: बिग बॉस के घर में आने से पहले कंट्रोवर्सी किंग रह चुके हैं हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला
- 2017 में फिल्म ‘दबंग 2’ में ये कैमियो करती दिखाई दीं।
- 2017 में ही रश्मि का नाम उनके ऑनस्क्रीन पति सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा गया और इनकी नज़दीकियों की खबर छोटे पर्दें पर आग की तरह फैल गयी|
- इसी साल ‘कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स में रश्मि देसाई ने ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी (सिद्धार्थ शुक्ला के साथ) अवार्ड जीता।
- एक्टिंग के साथ-साथ रश्मि में डांसिंग का भी हुनर है उन्होंने कथक और भरतनाट्यम् डांस सीखा है|
- इंस्टाग्राम पर इनके 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं|
- फिलहाल रश्मि अपने नए प्यार को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दिनों इनकी लाइफ में नए प्यार अरहान खान की एंट्री हुई है और बिग बॉस के घर में इन्होंने अपने प्यार का इज़हार भी किया। अरहान ने कुछ दिनों पहले बिग बॉस हाउस में ही रश्मि को प्रोपोज़ किया है|
रश्मि को मिले इतने अवॉडर्स
- साल 2009 में इंडियन टैली अवार्ड् में बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड जीता।
- इसके बाद 2010 में 10 इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल, 10 इंडियन टैली अवार्ड्स में मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल, तीसरा बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल, बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में बेस्ट टेलीविज़न एक्टर (फीमेल), 4th बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल अवार्ड जीते|
- साल 2011 हुए अप्सरा अवार्ड्स में बेस्ट नेगेटिव एक्ट्रेस, 2012 में अप्सरा अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस जैसे बड़े ख़िताब भी रश्मि देसाई के नाम हैं।
Must read: Big Boss 13: Punjab’s Katrina Kaif Shehnaz Gill – What made her famous
She later changed her name spellings from Rashmi Desai to Rashami Desai. To read more stories like Interesting facts about rashmi desai, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।