शाहरुख खान की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
Interesting facts about Shahrukh khan in hindi – बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ऐसे कलाकारों मे से हैं जिन्हे पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए हमेशा एंटरटेनिंग होता है। अपनी दमदार एक्टिंग से इन्होंने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैन बनाए। तो जानिए शाहरुख खान की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
- शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को हुआ।
- पढ़ाई दिल्ली के सैंट कोलंबस स्कूल से की| हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की मास्टर्स डिग्री ली।
- किंग खान सेना में जाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने आर्मी स्कूल कोलकाता में एडमिशन भी लिया था।
- बचपन से ही स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी थी।
- शाहरुख की पहली सैलरी मात्र 50 रुपए थी और इन पैसों से वो आगरा ताज महल देखने गए थे।
- सीरियल फ़ौजी से किया टीवी पर डेब्यू।
- अजमेर शरीफ की दरगाह पर उन्हे एक फकीर ने कहा था कि अब तुम्हारे पास करोड़ो रुपए आने वाले हैं। ये भविष्यवाणी सच भी साबित हुई।
- 1992 में आई फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन पहले आमिर खान ने साइन की थी लेकिन शाहरुख के करियर को बनाने के लिए आमिर ने इस फिल्म को छोड़ दिया और शाहरुख को फिल्म दिलाई।
- पहली फिल्म दीवाना थी।
Musr Read: रणवीर सिंह के बारे में कुछ रोचक बातें
- ये सिर्फ 4-5 घंटे ही सोते हैं।
- फ़िल्म जोश में अपुन बोला गाना भी गाया।
- 2005 में उन्हें पद्म श्री मिला। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग से डॉक्टरेट की उपाधि भी मिली।
- 2014 में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार लिजन डी ऑनर दिया गया।
- 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं।
- द इनर एंड आउटर वर्ल्ड ऑफ शाहरुख खान और लिविंग विद सुपरस्टार शाहरुख खान नाम की डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं।
- 2007 में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में शाहरुख का वैक्स स्टेचू शुमार किया गया। इनके बाद इनका स्टेचू दिल्ली संग्रहालय में लगाया गया।
- 2012 में 12 गांव और 2009 में 5 गांव गोद लिए ।
- गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कई चैरिटी कॉन्सर्ट करते हैं।
- सुनामी राहत के लिए 2.5 मिलियन का ट्रस्ट दिया था।
- ट्विटर पर लगभग तीन करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
- बेटी के लिए सुहाना ऑन एक्टिंग फ्रॉम पापा नाम से एक किताब लिख रहे हैं।
- शाहरुख उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने अधिकतम संख्या में पुरस्कार जीते जिनमें 14 फिल्मफेयर पुरस्कार हैं।
For Latest Updates like Interesting facts about Shahrukh khan in hindi, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.