International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस पर दोस्तों को भेजें ये कोट्स

Please follow and like us:

International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi – Antar rashtriya khushi divas kab hai – International Day of Happiness 2023 – हर साल संयुक्त राष्ट्र में अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया जाता है जिसे अंग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस कहा जाता है। हर साल यह इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस 20 मार्च को संयुक्त राष्ट्र में मनाया जाता है। आइए आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस क्यों मनाया जाता है और साथ में पढ़िए कोट्सinternational day of happiness wishes quotes in hindi

International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi – International day of happiness quotes images in hindi

अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाने का कारण

जो भी व्यक्ति सदा मुस्कुराता रहता है वह बड़े से बड़े मानसिक दुख दर्द को भी आसानी से हल कर लेता है। दुनिया भर में खुशी के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया जाता है।

International day of happiness quotes images in hindiInternational Day Of Happiness In Hindi

इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस का इतिहास – अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 जुलाई 2012 को इसे मनाने का संकल्प लिया था। संयुक्त राष्ट्र में खुशी दिवस को मनाने के पीछे एक मशहूर समाज सेवी जेमी इलियन के प्रयासों का नतीजा था। उन्हीं के प्रयासों तथा विचारों के द्वारा ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव जनरल बान की मून को प्रेरित करने में सफलता प्राप्त हुई जिसके परिणास्वरूप साल 2013 से हर साल 20 मार्च को इंटरनेशल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाए जाने की घोषणा की गई। यूएन के समस्त 193 देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जिसमें से भूटान ने इस प्रस्ताव को पेश किया था जो साल 1970 से ही राष्ट्र में खुशहाली बढ़ाने का प्रयास करता रहा है। इतना ही नहीं भूटान में 20 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया था। संयुक्त राष्ट्र का यह प्रयास रहा है कि विश्व स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मानते समय दुनिया के नीति निर्धारकों तथा निर्माताओं के नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने निम्नलिखित तीन पहलुओं को अच्छे जीवन तथा खुशी के लिए महत्वपूर्ण बताया है – गरीबी खत्म होना, असमानता को कम करना, ग्रह (देश) की रक्षा। यूएन के सलाहकार ने खुशी, सेहत और आज़ादी को प्रत्येक व्यक्ति के लिए ज़रूरी बताया है। इस ज़रूरत को एक अधिकार के रूप में मान्यता प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने यह अभियान चलाया।

International day of happiness quotes images in hindi International Day Of Happiness In Hindi

खुश रहने से स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है

मनुष्य की प्रतिरक्षा प्रणाली जैविक कारकों से संबंधित रहती है। ऐसे में शरीर की इम्यूनिटी पॉवर को बूस्ट करने के लिए खुश रहना भी ज़रूरी है। हमारे आसपास कई ऐसी चीज़ें होती हैं जो दिनभर में हमारे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं। तनाव व चिंताएं हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है।

 Must Read: विश्व हास्य दिवस पर दोस्तों को भेजे Shayari Quotes

International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi – International day of happiness quotes images in hindi

आइए जानते हैं, इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस के बेहतरीन कोट्स..

खुश रहने से रोग होते हैं दूर,
मिलकर मुस्कुराइए तथा चेहरे पर लाइये नूर।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

Happy international happiness day!!

खुशियां खुद पर निर्भर करती हैं,
दुख मिलता है जीवन के हर मोड़ पर।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International day of happiness quotes images in hindi

उदासियों की वजह है ज़िंदगी में बहुत,
लेकिन बेवजह मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

आप एक घंटे की खुशी चाहते हैं, तो एक झपकी लें लें,
यदि आप एक दिन की खुशी चाहते हैं,
तो मछली पकड़ने चले जाएं,
यदि आप एक साल की खुशी चाहते हैं तो संपत्ति के वारिस बन जाएं,
यदि आप जीवन भर की खुशी चाहते हैं, तो किसी और की मद्द करें।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi – International day of happiness quotes images in hindi

खुशियां मिलेंगी वहां जहां ढूंढोगे,
नज़दीकियां होंगी हर किसी से अगर दिल मिल लेंगे।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International day of happiness quotes images in hindi

खुशी का हर पल होता है बड़ा कीमती,
संजोकर रखना, रखना इसे बचाकर सबसे,
नहीं मिलता हर किसी को, ये है बड़ा कीमती।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

Must Read: Lord Shani Dev Images, Wallpaper, Photos, Pictures and Status

खुशी वह है जो दुनिया के किसी भी कोने में नहीं मिलती, बल्कि खुद के अंदर ढूंढने से मिलती है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International day of happiness quotes images in hindi

ज़िंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो हर हाल में रहते हैं खुश,
खुशियां उनके आगे अपना सर झुकाती है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

खुशी एक एहसास है,
जिसकी हर किसी को तलाश है
खुशियां जीतता है वही,
जिसे रहता खुद पर विश्वास है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International day of happiness quotes images in hindi

जीवन में किसी को रूलाकर हवन भी करवाओगे तो कोई फायदा नहीं,
और अगर रोज़ किसी एक आदमी को भी हंसा दिया तो आपको अगरबत्‍ती भी जलाने की ज़रूरत नहीं।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

सारा जहान उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे हैं, लेकिन ईश्वर तो उसी का है जो “सर” झुकाना जानता है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi – International day of happiness quotes images in hindi

ज़रूरी नहीं मिठाई खिलाकर ही,
दूसरों का मुंह मीठा किया जा सकता है, बल्कि
मीठा बोल कर भी लोगों को खुशियां दी जा सकती हैं।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

सबसे पहले उस इंसान को खुश करो, जिसे रोज़ आप आईने में देखा करते हो।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International day of happiness quotes images in hindi

खुशियों का हर पल ताज़गी लेकर आता है,
खुश रहने से ज़िंदगी का हर ग़म भूला जाता है
मिलेगा हर कोई नहीं खुशनसीब यहां,
लेकिन होंठों में मुस्कान रखनी ज़रूरी है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International day of happiness quotes images in hindi

खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और दुख बांटने से कम होते हैं।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी ज़रूर मिलेगी।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi – International day of happiness quotes images in hindi

आपका हमेशा खुश रहना ही, आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है ।
अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

ख़ुशी आपको तब मिलती है जब आप जो सोचते हैं,
जो कहते हैं और जो करते हैं उसमे समानता हो।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

खुश रहना मकसद है तुम्हारा,
खुश रहने की देते हिदायत हम तुमको,
खुश रहना सदा हक है तुम्हारा,
खुश रहो आप सदा आरज़ू है हमारी।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International day of happiness quotes images in hindi

दुनिया में सबसे ज़्यादा खुश व्यक्ति वो है,
जो अपनी ख़ुशी से ज़्यादा दूसरो की ख़ुशी को बढ़ावा देता है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

जीवन में आप कितने खुश हैं ये महत्वपूर्ण नहीं
बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं ये महत्वपूर्ण है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi – International day of happiness quotes images in hindi

जिस पल के लिए आप खुश हो जाओ
वही पल आपका जीवन है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

खुश रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने जीवन का आनंद लें यह सबसे ज़्यादा मायने रखता है।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

कोई फर्क नहीं पड़ता परिस्थितियां कितनी बुरी हो
एक मनुष्य हर परिस्थिति को जीत सकता है खुशी – खुशी।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

International day of happiness quotes images in hindi

खुशियां जितनी मिलेंगी, उतना मिलेगा सुख,
मुस्कुराहट चेहरे पर जितनी रहेगी, उतना कम होगा तुम्हारा दुख।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

जीवन का हर क्षण मुस्कुरा कर जीना है तुमको,
पास हो या दूर हर संकट को झेलना है तुमको,
चेहरे पर मुस्कुराहट की कली खिलानी है तुमको,
खुशी खुशी हर दिन बीते यह कसम खानी है तुमको।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस 2023 !

 Must Read: Good Morning Ganpati Bappa Status Videos

tentaran google news

International Day of Happiness Wishes Quotes in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?