International Yoga Day 2021 – योग करने से पहले इन नियमों का पालन करें
International yoga day 2021 – योग प्राचीन भारतीय परम्परा एंव संस्कृति की अमूल्य देन है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। योग करने से आपकी जीवन शैली अच्छी रहती है। योगा करने से मानसिक संतुलन सही रहता है और आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है। साथ ही बॉडी फिट रहती है। आज हम आपको योगा के कुछ ज़रूरी नियमों के बारे में बताएंगे। International Yoga Day
International Yoga Day 2021 – International Yoga Day 2021
Must read:इन योगासन से दूर करें चेहरे का मोटापा
- आप योग सूर्योदय या सूर्यास्त के वक़्त कर सकते हैं। साथ ही आपको दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप सुबह के वक्त योगा कर रहे हैं तो आपका चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए और शाम के वक्त आपका चेहरा पश्चिम या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
- आपको योग करने से 2 घंटे पहले कुछ नहीं खाना चाहिए।
- योगा करने से पहले ज़रूर नहाएं।
- योग करते समय आप ढ़ीले कपड़े पहनें।
- आपको योगा किसी शांत और साफ वातावरण में करना चाहिए। आप हमेशा हवादार स्थान चुनें।
- योगा करते वक्त आपका सारा ध्यान आसान पर होना चाहिए।
- योग करते वक्त अपने शरीर के साथ ज़्यादा जबरदस्ती ना करें।
- योगा करने के 30 मिनट बाद ही कुछ खाएं और 1 घंटे बाद ही नहायें।
- अगर आपको किसी भी तरह की मेडिकल प्रॉब्लम है तो आप पहले डॉक्टर की सलाह लें।
- योगा के आखिरी में हमेशा शवासन करना चाहिए।
- योग करते वक्त आपको श्र्वास का ज़रूर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि श्र्वास की प्रक्रिया को पूरा किये बिना आपका योग पूरा नहीं होगा। योगा करते वक्त हमेशा सांस अपनी नाक से ले और अपनी साँसों की लय और गति पर ज़रूर ध्यान दें।
- महिलाओं को उनके मासिक धर्म के वक्त मुश्किल आसन नहीं करने चाहिए बल्कि आसान प्राणायाम करना चाहिए।
Must read: जानिए वर्कआउट से पहले और बाद में स्ट्रेचिंग करना क्यों ज़रूरी है
अगर आप पहली बार योग करने जा रहे हैं तो किसी योग गुरू से ही सीखे – International Yoga Day 2021
Must read: थायराइड से पीछा छुड़ाने के लिए करें ये 5 योगासन
Must read: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए करें ये पांच योगासन, जल्दी उतर जाएगा चश्मा
Read more stories like; International Yoga Day 2021, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।