IPL 2019 DC vs CSK 5th Match – दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा मुकाबला
DC vs CSK 5th Match – दिल्ली कैपिटल्स टीम मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबले में आमने सामने होंगी। एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स को मैदान में धूल चटाने की पूरी कोशिश करेगी। तो चलिए जानते हैं मैच से पहले का प्रीव्यू।
DC vs CSK के बीच होगा मुकाबला
- आईपीएल 2019 का पांचवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।
- 26 मार्च को यानि कि मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर रात 8 बजे ये मैच खेला जाएगा।
- सीज़न 12 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से मात दी थी।
- इस मैच में हरभजन सिंह ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए विरोधी टीम को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया।
Must Read: आईपीएल में इन तूफानी बल्लेबाज़ों के नाम रही ऑरेंज कैप
- तो वहीं IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 37 रनों से हराकर जीत का आगाज़ किया।
- दिल्ली ने 6 विकेट पर 213 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस 19.2 ओवरों में 176 रन ही बना सकी।
- दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए पंत ने 27 गेंद में सात छक्के और सात चौके की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- ये दोनों ही टीम इस सीज़न का एक- एक मुकाबला जीत चुकी हैं। लेकिन अब देखना ये होगा कि जब ये दोनों विजेता टीम आमने- सामने होंगी तो कौन सी टीम किसपर भारी पड़ेगी।
दिल्ली कैपिटल्स टीम
- श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, ऋषभ पंत, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, अवेश खान, कॉलिंग इंग्रम, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, शरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंदारु अय्यप्पा।
Must Read: आईपीएल के इन 5 धुआंधार गेंदबाज़ों के आगे कोई नहीं टिकता
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी
- महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अंबाती रायडू, मुरली विजय, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शेन वॉटसन, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ध्रुव शोरे, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, डेविड विले, एन जगदीशन, सुरेश रैना, दीपक चाहर।
To read more stories like DC vs CSK 5th Match, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.