जानें, क्या रहेगा आईपीएल 2019 के पहले दो हफ़्तों का शेड्यूल
IPL 2019 Schedule in Hindi – आईपीएल 2019 बस शुरू ही होने वाला है और हर क्रिकेट फैन इसके लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है| अब तक सबके मन में एक ही सावाल था कि आखिर इसका शेड्यूल कब आएगा| हाल ही में आईपीएल कमेटी ने इसके पहले दो हफ़्तों का शेड्यूल लांच कर दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल 2019 के शेड्यूल से जुड़ी सारी बातें|
ये भी पढ़ें: इन गेंदबाज़ों ने जीती आईपीएल में पर्पल कैप
-
- 2019 की शुरुआत से ही आईपीएल का क्रेज़ बना हुआ है|
- 23 मार्च से आईपीएल का नया सीज़न शुरू हो जाएगा
- भारत में इसी साल इलेक्शन भी होने वाले हैं| अभी तक इलेक्शन की डेट्स नहीं आईं|
- यही कारण है कि आईपीएल का शेड्यूल इस बार थोड़ा लेट रिलीज़ किया गया|
- इलेक्शन डेट्स के साथ आईपीएल डेट्स का कोई क्लैश न हो इसलिए अभी बस पहले दो हफ़्तों का शेड्यूल ही निकाला गया|
- पहले दो हफ़्तों में सभी मैच भारत में खेले जाएंगे. आगे के मैचों की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है|
- 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के मैच डिटेल्स आ चुके हैं और आईपीएल फैंस को इस बार काफी एक्शन देखने को मिलने वाला है|
- BCCI की ओर से कहा गया है कि अगर इलेक्शन और आईपीएल की डेट्स क्लैश करेंगी तो शायद कुछ मैच भारत के बाहर करवाए जाएंगे|
ये भी पढ़ें: आईपीएल में इन तूफानी बल्लेबाज़ों के नाम रही ऑरेंज कैप
More on IPL 2019 Schedule in Hindi
- इस समय दुबई और साउथ अफ्रीका को आईपीएल मैचों के लिए पहली पसंद माना जा रहा है|
- इस तरह से आईपीएल के मैच भारत, दुबई और साउथ अफ्रीका में खेले जाने का प्रबंध किया जाएगा|
- इससे पहले भी दो बार भारत आईपीएल देश से बाहर करवा चुका है|
- आईपीएल का दूसरा सीज़न 2009 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था| वहीं 2014 में इसे दुबई में खेला गया|
- इस साल आईपीएल में टीमों में कई बड़े फेरबदल हुए हैं| इसलिए हर कोई इसे देखने के लिए बेचैन है|
- आप भी देखें पहले दो हफ्ते का शेड्यूल और बनाए अपने दोस्तों के साथ मैच देखने का प्लान|
ये भी पढ़ें: IPL winners list – इन टीमों के पास आ चुका है आईपीएल का ताज
For more stories like IPL 2019 Schedule in Hindi, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.