Ipl 2020 chennai super kings team players list | चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयर लिस्ट
Ipl 2020 chennai super kings team players list – चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम माना जा सकता है। इसका कारण यह है कि इस टीम ने अब तक तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल के सभी सीजनों के दौरान टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब 2018 में जीता था। तो जानिए चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स की पूरी लिस्ट।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट Ipl 2020 chennai super kings team players list
- चेन्नई सुपर किंग्स जो आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं। इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स का परचम हर साल बुलंदियों पर रहता है, जिसके चलते धाकड़ खिलाडियों से सजी ये टीम तीन बार आईपीएल ख़िताब पर कब्ज़ा कर चुकी है।
- साल 2010 और 2011 में लगातार धोनी की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल कर बड़ा कारनामा किया। इसके बाद साल 2018 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा खिताब जीता।
- इतना ही नहीं हर साल टीम आईपीएल के प्लेऑफ में भी पहुंची है।
- आईपीएल के 12वें सीजन में भी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसके चलते टीम ने लीग के 14 मैच खेले जिसमे से 9 मैच में जीत हासिल की। इसके अलावा 5 मैच टीम ने पूरे टूर्नामेंट में हारे थे।
यहां पढ़िये आईपीएल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेयर्स लिस्ट- Ipl 2020 chennai super kings team players list
ये है चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
चेन्नई सुपर किंग्स के खरीदे गए खिलाड़ी– आर. साई किशोर, जॉश हेजलवुड, सैम करन, पीयूष चावला।
रिटेन खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिचेल , शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, डेविड विली, दीपक चाहर, एन जगदीसन।
Related Searches Here : IPL 13 CSK Team Full Squad 2020, IPL 13 Chennai Super Kings Team Players list, Chennai Super Kings team players, Chennai Super Kings squad, Chennai Super Kings team squad 2020, Chennai Super Kings squad 2020, Chennai Super Kings team 2020 players list, team of Chennai Super Kings 2020, CSK squad 2020, Chennai Super Kings team 2020, Chennai Super Kings 2020 team coach, Chennai Super Kings team owner, Chennai Super Kings 2020 captain, Chennai Super Kings ipl match schedule.
For more articles like Ipl 2020 chennai super kings team players list, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।