Ipl 2020 delhi capitals team players list- जानिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Ipl 2020 delhi capitals team players list– इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण अप्रैल 2020 में खेला जाना है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास की इकलौती ऐसी टीम है, जो कभी भी आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंची है। पिछले 10 सीज़न में यह टीम सिर्फ दो बार प्लेऑफ तक पहुंची है। तो जानिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स टीम लिस्ट – Delhi Capital 2020 Team Squad- Ipl 2020 delhi capitals team players list
- दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 में बाकी टीमों की तुलना में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दिल्ली डेयरडेविल्स से अपना नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स किया और युवा खिलाड़ी के हाथों में कमान आते ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में सफल हुई। आईपीएल 2019 में इस टीम ने नीलामी में 14 प्लेयर रिटेन किए थे।
- दिल्ली कैपिटल्स साल 2019 के आईपीएल में तीसरे स्थान पर रही। IPL 2020 में भी ये ही कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धाकड़ टीम इस बार भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
- 14 नवंबर को आईपीएल 2020 की निलामी से पहले खुली ट्रेड विंडो में दिल्ली कैपिटल्स बहुत सक्रिय रही। इस दोरान दिल्ली कैपिटल्स ने दो बड़े नामों को अपने साथ जोड़ा जिसमें रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।
- टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग हैं। टीम के मालिक जी एम आर होल्डिंग्स हैं और इनका घरेलू मैदान फिरोज़ शाह कोटला है।
- दूसरा होम ग्राउंड शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, छत्तीसगढ़ में है। 2008 में आईपीएल के पहले सीज़न से ही यह टीम इस लीग का हिस्सा रही लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
- वीरेंद्र सहवाग और रॉस टेलर जैसे प्लेयर इस टीम के कप्तान रहे हैं।
यहां पढ़िये दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 की पूरी प्लेयर्स लिस्ट- Ipl 2020 delhi capitals team players list
ये है दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
दिल्ली कैपिटल्स के खरीदे गए खिलाड़ी– ललित यादव, मार्कस स्टॉयनिस, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, शिमरॉन हेटमायर, एलेक्स कैरी, जेशन रॉय, क्रिस वोक्स।
दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, अवेश खान, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, केमो पॉल, एक्सिस पटेल, अजिंक्य रहाणे (ट्रेंड इन), रविचंद्रन अश्विन (ट्रेंड इन) और हर्षल पटेल।
Must read- इन क्रिकेटर ने 2019 में कमाए सबसे ज़्यादा पैसे, लिस्ट में चार भारतीय शामिल
Must read- IPL 2020 base price list
Related Searches Here : IPL 13 DC Team Full Squad 2020, IPL 13 delhi captials Team Players list, delhi captials team players, delhi captials squad, delhi captials team squad 2020, delhi captials squad 2020, delhi captials team 2020 players list, team of delhi captials 2020, DC squad 2020, delhi captials team 2020, delhi captials 2020 team coach, delhi captials team owner, delhi captials 2020 captain, delhi captials ipl match schedule.
For more articles like Ipl 2020 delhi capitals team players list, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।