ipl 2020 kings XI punjab team players list | किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों की लिस्ट
ipl 2020 kings XI punjab team players list– किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की एक ऐसी टीम हैं जिसका इतिहास कुछ खास नहीं रहा है। ये टीम बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की है। टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के इतिहास में आजतक सिर्फ एक बार आईपीएल 2014 में फाइनल में पहुंच पाई हैं। यहां देखिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों की लिस्ट- ipl 2020 kings XI punjab team players list
- किंग्स इलेवन पंजाब इंडियन प्रीमियर लीग की पंजाब फ्रैन्चाइज़ी है। टीम के मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ,वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया, डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन और करण पॉल है।
- टीम का घरेलू स्टेडियम पीसीए स्टेडियम मोहाली है।
- साल 2008 आईपीएल के ओपनिंग सीजन में ये टीम क्वॉलिफायर्स तक पहुंची थी। इसके बाद 2009 से लेकर 2013 तक टीम लीग राउंड से ही बाहर होती चली गई। 2014 में रनर-अप रहने के बाद 2015 से लेकर 2018 तक फिर से टीम लीग राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी।
- प्रीति जिंटा टीम की को-ओनर हैं और पिछले 11 सालों में टीम में कई बड़े बदलाव भी किए गए, लेकिन फिर भी टीम को टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन करने का परफेक्ट फॉर्मूला अभी तक नहीं मिल सका है। टीम एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई हैं।
- वहीं अगर बात साल 2019 के आईपीएल की करें तो टीम ने इस टूर्नामेंट में 14 मैच खेले और उनमे से सिर्फ 6 मैच में जीत हासिल की और 8 मैच में हार का सामना किया।
यहां पढ़िये आईपीएल 2020 किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेयर्स लिस्ट – ipl 2020 KXIP team players list
ये है किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम
किंग्स इलेवन पंजाब के खरीदे गए खिलाड़ी– प्रभसिमरन सिंह, तजिंदर ढिल्लो, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशम, शैल्डन कोट्रेल, ग्लैन मैक्सवेल, ईशान पोरेल।
रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हार्डस विलोजेन, दर्शन लालचंद, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
Ipl 2020 kxip team player list
ipl match 2020 player list
ipl 2020 kxip player list
Related Searches Here : IPL 13 KXIP Team Full Squad 2020, IPL 13 kings Xi Punjab Team Players list, kings Xi Punjab team players, kings Xi Punjab squad, kings Xi Punjab team squad 2020, kings Xi Punjab squad 2020, kings Xi Punjab team 2020 players list, team of kings Xi Punjab 2020, KXIP squad 2020, kings Xi Punjab team 2020, kings Xi Punjab 2020 team coach, kings Xi Punjab team owner, kings Xi Punjab 2020 captain, kings Xi Punjab ipl match schedule.
For more articles like ipl 2020 kings XI punjab team players list