ipl 2020 rajasthan royals team players list | राजस्थान रॉयल्स की लिस्ट
ipl 2020 rajasthan royals team players list – इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण अप्रैल 2020 में खेला जाना है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं। राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से एक टीम है जो आईपीएल में पिंक सिटी जयपुर को रिप्रेजेंट करती है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की शुरुआती टीम है जो साल 2008 से आईपीएल खेल रही है। तो जानिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की पूरी।
RR Ipl Full squad team 2020
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट- ipl 2020 rajasthan royals team players list
- आईपीएल 2008 में राजस्थान टीम अपने पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स से मैच हार गई थी जिसके चलते टीम को कमज़ोर माना जा रहा था। लेकिन इसके बाद टीम ने टूर्नामेंट में वापसी की और आईपीएल के इस पहले सीज़न के खिताब को अपने नाम किया।
- इस साल राजस्थान रॉयल्स ने 14 लीग मैच खेले जिनमें से 11 मैच जीते और लीग स्टेज में टॉप पोजीशन के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
- इसके बाद आईपीएल 2018 में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में आई। यह साल राजस्थान के लिए काफी अच्छा रहा और टीम इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही।
- इस साल टीम के टॉप रन स्कोरर 548 रन थे, जो जोस बटलर द्वारा बनाए गए। टॉप विकेट टेकर जोफ्रा आर्चर थे जिन्होंने 15 विकेट लिए।
- वहीं आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी अप्टन तथा कप्तान अजिंक्य रहाणे रहे। इस साल टीम ने 14 में से 5 मैच जीते और लीग में सातवें स्थान पर रही।
- इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन अजिंक्य रहाणे (393 रन) ने बनाए। अब आईपीएल 2020 के लिए भी टीम पूरी तरह से तैयार है।
- राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर है जिसकी दर्शक क्षमता लगभग 30,000 के आसपास है। सैकंडरी होम ग्राउंड सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद है। टीम के ऑनर (मालिक) मनोज बदले है।
यहां पढ़िये राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2020 की पूरी प्लेयर्स लिस्ट- RR 2020 Player List
ये है राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
- राजस्थान रॉयल्स के खरीदे गए खिलाड़ी– टॉम करन, एंड्रू टॉय, अनिरुद्ध जोशी, ओशेन थॉमस, डेविड मिलर, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट, रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जैसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह।
- राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ी: स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रियान पराग, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर, वरुण आरोन, मनन वोहरा।
must read- जानें किस खिलाड़ी को मिली ऑरेंज और पर्पल कैप, कौन रहा वैल्यूएबल प्लेयर
must read- जानें आईपीएल टीमों के कोच,कप्तान और मालिक के नाम
Related Searches
RR Ipl team 2020
Ipl 2020 RR team player list
ipl match 2020 player list
ipl 2020 RR player list
RR Ipl Full Squad 2020
RR Ipl Full Squad List 2020
RR Complete Full Players List 2020
For more articles like ipl 2020 rajasthan royals team players list, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।