ipl 2020 royal challengers bangalore team players list | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी
ipl 2020 royal challengers bangalore team players list – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के कप्तान विराट कोहली है। यह टीम तीन बार फाइनल मे जा चुकी है और तीनों बार हारी है। 2009 मे डेक्कन चार्जर्स से, 2011 मे चेन्नई सुपर किंग्स एवं 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से हारी थी। अब ये टीम आईपीएल 2020 में एक बार फिर से मैदान पर उतरेगी। यहां पढ़िए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट- ipl 2020 royal challengers bangalore team players list
- इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर इस सीज़न में जीत नहीं पाई थी। कप्तान विराट कोहली की ये टीम इस सीज़न में टीम सातवें नंबर पर रही।
- इसके बाद बैंगलौर की टीम साल 2009 के फाइनल में उपविजेता रही थी। 2010 में सेमीफाइनल में पहुंची और 2011 में फिर से रनर अप रही।
- 2012-13 में वह पांचवें नंबर पर रही। 2014 में सातवें नंबर पर और 15 में प्लेऑफ में पहुंची। 2016 में एक बार वह रनर अप रही।
- 2017 और 2018 में टीम आठवें और छठे नंबर पर रही। वहीं अगर 2019 के आईपीएल की बात की जाए तो इस सीजन में टीम ने पूरे 14 मैच खेले थे जिसमे से उन्होंने सिर्फ 5 मैच जीते और 8 में हार का सामना किया था। हर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम अभी तक कोई खिताब नहीं जीत पाई है।
यहां पढ़िये आईपीएल 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की प्लेयर्स लिस्ट- RCB 2020 player list
ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खरीदे गए खिलाड़ी- ईसुरु उदाना, शहबाज़ अहमद, डेल स्टेन, पवन देशपांडे, केन रिचर्डसन, जोशुआ फिलिप, क्रिस मौरिस, एरॉन फिंच।
रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, पवन नेगी, उमेश यादव, गुरकीरत मान, देवदत्त मिक्कल, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी।
RCB Ipl team 2020Related Searches
Ipl 2020 RCB team player list
ipl match 2020 player list
ipl 2020 RCB player list
For more articles like ipl 2020 royal challengers bangalore team players list , हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।
RCB me Dale Steyn hona chahie sir Virat Kohli’