ipl 2020 sunrisers hyderabad team players list- जानिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
ipl 2020 sunrisers hyderabad team players list– सनराइजर्स हैदराबाद को (SRH भी कहते हैं) इंडियन प्रीमियर लीग की हैदराबाद फ्रैन्चाइज़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण अप्रैल 2020 में खेला जाना है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं। आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। इस टीम के कप्तान केन विलियमसन और कोच टॉम मूडी हैं। तो जानिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट – ipl 2020 sunrisers hyderabad team players list
- सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग के सशक्त क्रिकेट टीमों में एक है। ये अन्य आईपीएल टीमों की तरह ही एक फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट टीम है।
- आईपीएल शुरू होने के साथ लीग में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व डेक्कन चार्जर्स करती थी, लेकिन सन 2012 में इसकी जगह पर एक नए टीम का गठन हुआ जिसका नाम सनराइजर्स हैदराबाद रखा गया।
- इस टीम को सन 2013 के प्ले ऑफ के दौरान देखा गया। सन 2016 में इस टीम ने रॉयल चलेंजेर्स को हराकर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
- टीम का घरेलू मैदान राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी के मालिक सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन है।
- टीम की कप्तानी फिलहाल केन विलियमसन कर रहे हैं और कोच ट्रेवर बेलिस है।
- आईपीएल 2019 में टीम ने लीग मैचों में से कुल 14 मैच खेले थे और उनमे से 6 मैच जीते और 8 हारे थे। आईपीएल 2019 में इस टीम का प्रदर्शन ठीक- ठाक रहा।यहां पढ़िये आईपीएल 2020 सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेयर्स लिस्ट- ipl 2020 sunrisers hyderabad team players list
ये है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
सनराइजर्स हैदराबाद के खरीदे गए खिलाड़ी– संदीप बवानका, संजय यादव, अब्दुल समद, फेबियन एलन, मिचेल मार्श, विराट सिंह, प्रियम गर्ग।
सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन किए गए खिलाड़ी: केन विलियमसन, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल, शहबाज़ नाज़ स्टैनलेक, बेसिल थम्पी, टी नटराजन।
For more articles like ipl 2020 sunrisers hyderabad team players list, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।Related Searches Here : IPL 13 SRH Team Full Squad 2020, IPL 13 sunrisers hyderabad Team Players list, sunrisers hyderabad team players, sunrisers hyderabad squad, sunrisers hyderabad team squad 2020, sunrisers hyderabad squad 2020, sunrisers hyderabad team 2020 players list, team of sunrisers hyderabad 2020, SRH squad 2020, sunrisers hyderabad team 2020, sunrisers hyderabad 2020 team coach, sunrisers hyderabad team owner, sunrisers hyderabad 2020 captain, sunrisers hyderabad ipl match schedule.