IPL 2021 SRH Team Players List – यहां देखें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
IPL 2021 SRH Team Players List – चेन्नई में आईपीएल ऑक्शन आयोजित किया गया। हैदराबाद की टीम ने इस नीलामी में जमकर पैसे बरसाए। करीब 3.80 करोड़ रुपये में सन राइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम को और भी ज़्यादा मज़बूत कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने केदार जाधव, जगदीश सुचित और मुजीब उर रहमान को टीम में जगह दी है। जाधव पिछले सीजन तक चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे थे और मुजीब पंजाब की टीम में थे। अब आईपीएल 14 में ये लोग सनराइजर्स की ओर से खेलेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ़ तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी।
IPL 2021 SRH Team Players List – आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर लिस्ट
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी – (Players Bought by SRH in IPL 2021 Auction)
- जगदीश सुचित (30 लाख)
- मुजीब उर रहमान (1..5 करोड़)
- केदार जाधव (2 करोड़)।
IPL 2021 SRH Team Players List
Must Read: यहां देखें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम – (IPL 2021 SRH full squad)
बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विराट सिंह।
विकेटकीपर: श्रीवत्स गोस्वामी, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा।
ऑलराउंडर्स: अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, मिशेल मार्श, मोहम्मद नबी, केदार जाधव।
स्पिनर्स: शाहबाज नदीम, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और जगदीश सुचित।
तेज गेंदबाज: टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, बासिल थम्पी।
IPL 2021 SRH Team Players List
Must Read:यहां देखें राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
रिलीज किए गए खिलाड़ी (Ipl 2021 SRH released players list)
- बिली स्टैनलेक
- फैबियन एलेन
- संजय यादव
- बी संदीप
- वाई पृथ्वी राज।
मुजीब उर रहमान के आने से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्पिन विभाग अब और भी ज़्यादा मज़बूत होगा। पिछले साल ये किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे थे, लेकिन इस साल उन्हें पंजाब टीम से बाहर कर दिया था। वहीं केदार जाधव के आने से टीम की बल्लेबाजी में निश्चित रूप से मज़बूती आएगी। अब टीम एक नई मज़बूती के साथ मैदान पर उतरेगी।
Must Read: यहां देखें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
Read more stories like: IPL 2021 SRH Team Players List,हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।