IPL – इन आईपीएल बॉलर्स ने चटकाए हैं एक इनिंग में 4 विकेट
IPL bowlers with four wickets in one inning – आईपीएल में न सिर्फ बल्लेबाज़ बल्कि गेंदबाज़ भी कमाल कर जाते हैं| ऐसे में जानते हैं कुछ ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने एक इनिंग में 4 विकेट लिए हैं|
IPL bowlers with four wickets in one inning
सुनील नारायण
– एक इनिंग में चार विकेट लेने के मामले में सुनील नारायण सबसे ऊपर हैं|
– अपने खेले गए 98 आईपीएल मैचों में सुनील ने 6 बार एक इनिंग में 4 विकेट ली|
– आईपीएल में सुनील काफी खतरनाक बॉलर माने जाते हैं। अब तक 112 विकेट ले चुके हैं|
लसिथ मलिंगा
– श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा आईपीएल में विकटें चटकाने में माहिर हैं|
– चार विकेट चटकाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं| अब तक मलिंगा ने 4 बार एक इनिंग में 4 विकटें लीं|
– अपने 110 मैचों के आईपीएल करियर में मलिंगा ने शानदार 154 विकेट ली हैं|
एंड्रयू टाय
– एंड्रयू टाय ने अभी आईपीएल के महज़ 20 ही मैच खेले हैं| इसके बाद भी उन्होंने 4 विकेट लेने का कारनामा तीन बार किया है|
– एंड्रयू अपनी बेहतरीन बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं।
– आईपीएल में अब तक वह 36 विकेट ले चुके हैं|
लक्ष्मीपति बालाजी
– भारत के पूर्व गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी भी इस लिस्ट में शामिल हैं|
– आईपीएल के शुरुआती सीज़न में उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 3 बार एक इनिंग में 4 विकटे अपने नाम की|
– आईपीएल में उन्होंने 73 मैच ही खेले और 76 विकटें चटकाईं|
रविन्द्र जडेजा
– स्पिन मास्टर जडेजा ने भी 3 बार एक इनिंग में 4 विकेट ली|
– चेन्नई की ओर से खलते हुए उन्होंने कई मौकों पर शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया|
– अपने अब तक के खेले गए 154 मैचों में उन्होंने 93 विकेट अपने नाम किए|
अमित मिश्रा
– आईपीएल में अपनी स्पिन बॉलिंग के लिए अमित काफी प्रसिद्ध हैं|
– अपनी बॉल में बल्लेबाज़ों को फंसाकर उन्होंने 3 बार चार विकेट लेने का काम किया|
– इतना ही नहीं आईपीएल के 136 मैचों में उन्होंने 146 विकेट भी लिए|
View this post on Instagram
अनिल कुंबले
– आईपीएल के कुछ शुरुआती सीज़नों में कुंबले की बॉलिंग देखने को मिली|
– कुंबले ने आईपीएल में 42 मैच ही खेले, लेकिन वह 2 बार एक इनिंग में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे|
– अपने आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 45 विकेट ली|
View this post on Instagram
Swing it like you mean it! ?????? #BMWGolfCupInternational @bmwindia_official
मुनाफ पटेल
– अपनी मध्यम गति की गेंदबाज़ी से मुनाफ पटेल ने आईपीएल में 74 विकेट चटकाए|
– अपने खेले गए 63 मैचों में उन्होंने 2 बार एक इनिंग में 4 विकेट लिए हैं|
भुवनेश्वर कुमार
– आईपीएल में भुवनेश्वर की स्विंग के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ कमज़ोर पड़ जाते हैं|
– यही कारण है कि उन्होंने 2 बार एक इनिंग में 4 विकेट लिए हैं|
– आईपीएल में उन्होंने 102 मैच खेले हैं और 120 विकेट अपने नाम किए|
सोहेल तनवीर
– पाकिस्तानी गेंदबाज़ सोहेल तनवीर ने आईपीएल का सिर्फ पहला ही सीज़न खेला|
– अपने खेले गए 11 आईपीएल मैचों में उन्होंने 22 विकेट चटकाए|
– वहीं इन 11 मैचों में उन्होंने एक बार में 4 विकेट भी चटकाए|
View this post on Instagram
You’re a great great great guy,bhai 🙂 @ashrafbilal @ashrafbilal with #sohailtanvir
For stories like IPL bowlers with four wickets in one inning, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+