IPL Final 2019 Award list – जानें किस खिलाड़ी को मिली ऑरेंज और पर्पल कैप, कौन रहा वैल्यूएबल प्लेयर
IPL Final 2019 Award list in Hindi – 12 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हरा दिया। मुंबई की टीम चौथी बार चौम्पियन बनी है। इसके साथ ही मुंबई ने ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए भी जीत लिए। वहीं रनर-अप टीम चेन्नई को 12.5 करोड़ रुपए दिए गए। तो चलिए जानते हैं किस खिलाड़ी को मिली ऑरेंज और पर्पल कैप, कौन रहा वैल्यूएबल प्लेयर।
Must Read- इन गेंदबाज़ों ने जीती आईपीएल में पर्पल कैप
देखें पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट
Must Read- किसी की आँख गई तो किसी की जान, ये हैं क्रिकेट में लगीं खतरनाक चोटें
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप मिली। डेविड वॉर्नर ने 12 मैच में 692 रन बनाए थे। चेन्नई के इमरान ताहिर को सबसे ज्यादा 26 विकेट लेने के लिए पर्पल कैप मिली। आईपीएल में दूसरी बार किसी स्पिनर को पर्पल कैप मिला है।
Must Read-आईपीएल में इन तूफानी बल्लेबाज़ों के नाम रही ऑरेंज कैप
To read more stories like IPL Final 2019 Award list in Hindi, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+