ये हैं आईपीएल के टॉप-10 शतकबाज़
Jaaniye kaun hain IPL players with most centuries – आईपीएल में शतक लगाना बच्चों का खेल नहीं| शायद इसलिए ही अब तक गिने-चुने खिलाड़ी ही इसमें शतक लगा पाए| तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में|
क्रिस गेल
- आईपीएल में क्रिस गेल शतकों के राजा कहलाते हैं|
- क्रिस गेल ने एक दो नहीं बल्कि 6 बार आईपीएल में शतक लगाए|
- अपने 112 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए क्रिस ने ये रिकॉर्ड बनाया|
Must Read: ये हैं आईपीएल के रिकॉर्ड जिन्हें अब तक कोई नहीं तोड़ पाया
विराट कोहली
- शतक बनाने के मामले में कोहली भी किसी से पीछे नहीं|
- अपने 163 मैचों के आईपीएल करियर में 130 की स्ट्राइक रेट से कोहली ने 4 शतक लगाए|
शेन वॉटसन
- ऑस्ट्रलियाई ऑल राउंडर शेन वॉटसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं|
- विराट कोहली की तरह उन्होंने भी आईपीएल में 4 शतक लगाए|
- आईपीएल में शेन वॉटसन को उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है|
डेविड वॉर्नर
- ऑस्ट्रलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर आईपीएल में अपने बढ़िया प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं|
- अपनी 142 की स्ट्राइक रेट से वॉर्नर अभी तक आईपीएल में 3 शतक लगा चुके हैं|
Must Read: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धुआंधार बल्लेबाज़
एबी डी विलियर्स
- आईपीएल में एबी डी विलियर्स का नाम काफी अदब से लिया जाता है|
- अपनी अजीबोगरीब और धुआँधार बल्लेबाज़ी से एबी डी विलियर्स ने भी तीन शतक बना ही लिए|
ब्रेंडन मेकलम
- आईपीएल की शुरुआती सीजनों में मेकलम का बल्ला काफी चला|
- आईपीएल में अब तक मेकलम 2 शतक लगाए|
- उनकी 158 रनों की पारी अभी तक सबको याद है|
वीरेंद्र सहवाग
- मुल्तान के सुल्तान सहवाग भी आईपीएल के शतकबाज़ रहे।
- अपने 104 मैचों के करियर में सहवाग ने 2 शतक लगाए|
Must Read: आईपीएल के इन 5 धुआंधार गेंदबाज़ों के आगे कोई नहीं टिकता
मुरली विजय
- मुरली विजय लंबे समय से आईपीएल खेलते आ रहे हैं और उनके नाम भी कई बड़े स्कोर हैं|
- अपने 101 मैचों में ओपनिंग करते हुए मुरली विजय ने अब तक 2 शतक लगाए|
एडम गिलक्रिस्ट
- आईपीएल की शुरुआती सीज़न में गिलक्रिस्ट खेलते नज़र आए थे|
- एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते हुए उन्होंने भी 2 शतक अपने नाम किए|
हाशिम अमला
- हाशिम अमला ने आईपीएल के सिर्फ 16 मैच खेले, मगर उसमें भी वह 2 शतक लगाने में कामयाब रहे|
- अपनी 141 की शानदार स्ट्राइक रेट से अमला ने आईपीएल में सबको हैरान कर दिया|
For stories like IPL players with most centuries, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.