करण जौहर के बारे में कुछ अनकही बातें
Karan Johar – करण जौहर आज इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। करण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोगो को स्टार बनाया है। करण ने उभरते हुए कलाकारो को मौका दिया,कि वो अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमा सके । करण जौहर की फिल्में आप अपने परिवार के साथ बैठ कर भी देख सकते है, साथ ही उनकी ज्यादातर फिल्म रोमांटिक और पारिवारिकहोती है। बॉलीवुड में कई सारे निर्देशक है जो हॉरर, एक्शन और ड्रामेटिक फिल्में बनाते है , लेकिन इन सबसे हटकर करण जौहर ने रोमांटिक और परिवारिक फिल्में बनाते है। आज हम आपको करण जौहर की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ राज़ बताएंगे।
- करण जौहर भारत के पहले फिल्म मेकर थे । जो30 सिंतबर 2006 को वॉरसॉ पोलैंड में मिस इंडिया प्रतियोगिता के जूरी मेंबर का हिस्सा बने थे ।
- फिल्म बॉम्बे वेलवेट में करण जौहर ने कैज़ाद खम्बाटा का किरदार निभाया था। जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 11 रूपए फिस ली थी।
- करण जौहर ने आदित्य चोपड़ा के साथ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था और वो उनके निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म थी। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आजतकबॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म मानी जाती है।
श्रीदेवी की मौत की असली वजह आईं सामने
- करण जौहर ने ए दिल हैं मुश्किल की कहानी 30 दिन में लिखी थी। ये फिल्म करण की बाकी फिल्मों से काफी अलग थी।
- करण जौहर के पिता यश जौहर चाहते थे कि वो एक्टर बने लेकिन करण की इच्छा थी कि वो अपने पिता की तरह निर्देशक बने।
- करण की फिल्मों का नामक से ही शुरु होता है क्योंकि करण ज्योतिषविद्यया में काफी यकीन रखते है।
- करण के दो बच्चे हैं जो सरोगेसी की मदद से हुए। करण ने अभी तक शादी नहीं की है। करण ने अपने दोंनो बच्चों का नाम अपने माता-पिता के नाम को ध्यान में रखते हुए रखा है करण ने अपने बेटे का नाम यश रखा है जो उनके पिता का नाम था और बेटी का नाम रूही रखा है अपनी माता का नाम हिरू का उल्टा कर के रखा है।
- पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा करण जौहर दूसरे भारतीय हैं जिन्हें लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए बुलाया गया था।
करण जौहर के बारे में कुछ अनकही बातें से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about Karan Johar, Movie, Karan Johar News, Karan Johar Birthday.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।