Kargil Vijay Diwas 2022 – कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दें, शेयर करें Images, Quotes
Kargil Vijay Diwas Images quotes 2022 in Hindi – हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है| इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी| कारगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है| यह दिन कारगिल में शहीद हुए जवानों की याद में मनाया जाता है| इस मौके पर आप भी शहीदों को श्रद्धांजलि दें, शेयर करें images, quotes . kargil vijay diwas 2022 – 26 july 2022 – about kargil vijay diwas –
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi – कारगिल दिवस कोट्स और इमेज
वतन की खाक ज़रा एड़ियां रगड़ने दे,
मुझे यकीन है पानी यहीं से निकलेगा|
(कारगिल विजय दिवस 2022)
essay on kargil vijay diwas – speech on kargil vijay diwas
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी|
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,
अपनी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं|
(कारगिल विजय दिवस 2022)
Vijay diwas kargil images – kargil vijay diwas drawing
ज़िंदगी जब तुझको समझा,
मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू ही बता, तुझसे बड़ी क्या चीज़ है|
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi
दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी| (भगत सिंह)
(कारगिल विजय दिवस 2022)
kargil vijay diwas quotes
इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बनाकर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई|
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi
चलो चलते हैं मिलजुल कर वतन पर जान देते हैं,
बहुत आसान है कमरे में वंदे मातरम कहना|
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi
लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या न रहूं, पर ये वादा है मेरा तुझसे,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा|
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi
फना होने की इजाज़त ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब, पूछ के नहीं की जाती|
(कारगिल विजय दिवस 2022)
Kargil Vijay Diwas photos, wallpapers, pic and pictures download
Must read: जानिए कारगिल युद्ध की पूरी कहानी, कैसे भारतीय सेना ने की थी युद्ध में विजय हासिल
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता|
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi
जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रसधार नहीं,
वह हृदय नहीं है, पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं|
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
बुज़दिलों, कायरों में न मेरा नाम हों,
लहू का कतरा – कतरा मेरे वतन पे कुर्बान हों
ऐ ख़ुदा कुछ ज़्यादा नहीं मांगा मैंने,
बस इतनी सी आरज़ू है कि हर भारतवासी के दिल में
वतन और तिरंगे के प्रति सम्मान हों।
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पाई है हमने आज़ादी,
हमारा वतन तो लाखों में एक है
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही निशान हो
देश के शहीदों को नमन, जय हिन्द जय शहीद।
(कारगिल विजय दिवस)
Kargil Vijay Diwas Whatsapp Status SMS Quotes in Hindi
कारगिल विजय दिवस पर शहीद सभी जांबाज़ सैनिको की वीरता, शौर्य और बलिदान को राष्ट्र का नमन|
kargil vijay diwas status – kargil vijay diwas whatsapp status video download
मातृभूमि के अमर शहीदों को शत् – शत् नमन।
quotes on kargil vijay diwas – kargil vijay divas
Must read: एक ऐसे सैनिक की कहानी, जो शहीद होने के बाद भी रिटायरमेंट तक करते रहे देश सेवा
नमन हर उस बेटे को, जो मातृभूमि की रक्षा करता है|
(कारगिल विजय दिवस 2022)
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi
कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि|
kargil vijay diwas images with quotes – Kargil War Diwas
मातृभूमि पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को शत-शत नमन।
Vijay diwas wishes – Vijay diwas 1971 quotes – kargil war
Kargil Vijay Diwas shayari
Must read: कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत के इन जवानों को सलाम, हुए देश के लिए कुर्बान
Kargil Vijay Diwas Images Quotes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।