Kargil Vijay Diwas 2022- इन Shayari, Slogan, Quotes के ज़रिए, करें शहीदों को नमन
Kargil vijay diwas wishes quotes images slogans in hindi – 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। इसी की याद में हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस उन शहीदों की याद में मनाया जाता है जो हँसते-हँसते मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए। इस मौके पर आप अपने परिजनो को भेजे ये मैसेज, कोट्स, इमेज।
Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Kargil vijay diwas hindi shayari, quotes in hindi
शहीद की शव यात्रा देख कर मुझमें भाव जगे,
चाहता हूं तुझको तेरे नाम से पुकार लूं
ए शहीद आ तेरी मैं आरती उतार लूं।
शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत
Kargil vijay diwas wishes quotes images slogans
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पाई है हमने आज़ादी,
हमारा वतन तो लाखो में एक है,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
2022 Vijay Diwas kargil quotes
कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज़ सैनिको की वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है,
मातृभूमि के अमर शहीदों को शत् – शत् नमन।
Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।
मातृभूमि के अमर शहीदों को शत् – शत् नमन।
Hindi Quotes – Best kargil Status, Poetry & Thoughts in hindi
गबाजी इस आतंक की बेरंग होनी चाहिए,
हो गया आगाज़, बस अब जंग होनी चाहिए
छिन गये हैं लाल कितने भारत मां की गोद से,
कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Indian Army Quotes in hindi – Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी।
शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Kargil Vijay diwas Quotes And Images in hindi
ज़िंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है,
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज़ है।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन,
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूं नहीं होता।
शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Kargil Vijay Diwas Inspiring Quotes, Slogans, SMS
ऐ मातृभूमि तेरी जय हो, सदा विजय हो,
प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो।
शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Best shaheed Quotes, Status in hindi – Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
Must Read: जानिए कारगिल युद्ध की पूरी कहानी, कैसे भारतीय सेना ने की थी युद्ध में विजय हासिल
Kargil vijay Diwas Whatsapp Status SMS Quotes in hindi
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मिटने वालों का यही निशां होगा|
देश के शहीदो को नमन, जय हिन्द जय शहीद
Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है|
देश के शहीदों को नमन, जय हिन्द जय शहीद !!
Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों मे भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता |
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Kargil Vijay Diwas Slogans in hindi
Do read: India celebrates today July 26 Kargil victory day
Kargil Vijay Diwas Wishes in Hindi
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाज़त हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना|
कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Kargil Vijay Diwas Images in Hindi
Must read: Sher Shah of the Kargil War: Captain Vikram Batra
Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
कारगिल विजय दिवस पर देश के शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत।
Desh Bhakti Shayari in Hindi
Must Read: कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जांबाजों ने दी शहादत, हासिल किए 37 बहादुरी पुरस्कार
Kargil War Diwas – Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं,
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
कारगिल विजय दिवस!
Kargil war vijay diwas history Quotes in hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
कारगिल विजय दिवस!
Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans
मिलते नहीं जो हक वो लिए जाते हैं,
हैं आज़ाद हम पर गुलाम किये जाते हैं
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं।
कारगिल विजय दिवस!
Must Read: Kargil Vijay Diwas quotes, status, wishes, Images in English
Kargil War Quotes in Hindi – Vijay Diwas image downlaod – Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans – kargil war memorial quotes – kargil vijay diwas whatsapp status – kargil vijay diwas whatsapp status video download
Kargil Vijay Diwas Wishes Quotes Images Slogans,जैसी और इंटरेस्टिंग और जानकारी से भरपूर स्टोरीज पड़ने के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।