कौन बनेगा करोड़पति: कैसे करें केबीसी का रजिस्ट्रेशन
KBC Registration 2018 – बॉलीवुड के शहनशाह उर्फ अमिताभ बच्चन जल्द ही छोटे पर्दे पर अपने ऐतिहासिक शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ वापस आ रहे हैं। इस शो का प्रोमो भी लॉन्च कर दिया गया है। ये शो अमिताभ बच्चन कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं। इस शो को अमिताभ बच्चन के अलावा और कोई इतने बेहतर तरीके से होस्ट नहीं कर सकता हैं या यूँ कहें कि हम इस शो का होस्ट अमिताभ बच्चन के अलावा किसी और को देख नहीं सकते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन 6 जून को रात 8:30 बजे से शुरू हो जाएगा। दस का दम के प्रोमो के बाद इस शो का प्रोमो दिखाया जा रहा है।इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन काफी कूल अंदाज में रैप करते नज़र आ रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति का ये 10 सीजन हैं। केबीसी के जरिए कई लोगों की किस्मत बदल गई है।
इस शो में बहुत सारे लोग हिस्सा लेते हैं,लेकिन कुछ चुने हुए लोग ही आगे बढ़ पाते हैं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जीतने वाले एक व्यक्ति को अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बेठ कर गेम खेलने का मौका मिलता है। इसके बाद आप जितने सवालों के जवाब दोगे उतने ही पैसे आप घर ले कर जा सकते हैं, लेकिन एक भी सवाल गलत हुआ तो आप जीते हुए पैसे भी हार जाएंगे। आपको करोड़पति बनने का एक बार और मौका मिल रहा है। केबीसी के जरिए बहुत कम लोग ऐसे होते है जिन्हें अपनी किस्मत बदलने का मौका मिलता है। आपको भी ये मौका मिल सकता है। आप केबीसी के लिए 6 जून रात 8:30 बजे रेजिस्ट्रेशन ज़रूर करें। क्या पता अगले केबीसी के विजेता आप हो?
संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू का ट्रेलर हुआ लॉन्च
कैसे करें केबीसी का रजिस्ट्रेशन से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about KBC registration 2018, KBC, KBC Season 10, Kaun Banega Crorepati.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
kbc registration 2018