Khatron Ke Khiladi Season 12 Contestants – खतरों के खिलाड़ी 12 में स्टंट करते नज़र आएंगे ये सितारे
khatron ke khiladi season 12 contestants list – khatron ke khiladi season 12 contestants name list – Khatron Ke Khiladi 2022 starting date – टेलीविज़न पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो में से एक ‘खतरों के ख़िलाड़ी’ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहा है। इस शो के 11 सीज़न सफल रहे हैं और अब जल्द ही इसका 12वां सीज़न शुरू होने वाला है। यह शो कब शुरु होगा इसकी डेट अभी रिवील नहीं की गई है। शो की शूटिंग मई के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी। रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी सीजऩ 12 की तैयारी में जुट गए हैं और कंटेस्टेंट की लिस्ट भी सामने आ गई है। तो चलिए आपके बताते हैं कौन – कौन से स्टार खतरों से खेलते नज़र आएंगे।
khatron ke khiladi season 12 contestants list
कहां होगी शो की शूटिंग और कौन करेगा होस्ट?
- खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (khataroon ke Khiladi season 12) की शूटिंग केप टाउन (Cape Town) में होगी। इस सीज़न को भी रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे।
khatron ke khiladi season 12 contestants list
खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 कंटेस्टेंट लिस्ट
एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes)
- टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की फेम अदाकारा एरिका फर्नांडिस आपको खतरों से खेलती नज़र आएंगी। ये खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (khataroon ke Khiladi season 12) का हिस्सा हैं।
तुषार कालिया (Tushar Kalia)
- डांस दीवाने 3 के फेम कोरियोग्राफर तुषार कालिया भी खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (Khataron ke Khiladi Season 12) का हिस्सा हैं। तुषार कालिया भी रोहित शेट्टी के सामने के परफॉर्म करते दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’, ‘डांस दीवाने’ जैसे शो किए हैं।
राजीव अदातिया (Rajiv Adatia)
- बिग बॉस 15 में नज़र आए शमिता शेट्टी और शिल्पा शेट्टी के राखी ब्रदर राजीव अदातिया भी खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (Khataron ke Khiladi Season 12) का हिस्सा हैं।
मोहित मलिक (Mohit Malik)
- फेमस शो ‘डोली अरमानों की’ के अभिनेता मोहित मलिक रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 में शामिल हो गए हैं। मोहित शो का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Must Read: Khatron ke Khiladi Season 12 Contestant 2022 Name List with Photo
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
- खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (Khataron ke Khiladi Season 12) कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) का नाम भी शामिल है। शो को लेकर जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने कहा, “मुझे कई सालों से ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर आ रहा था, लेकिन हर बार मैं मना कर देती थी, लेकिन अब मुझे एहसास हुआ है कि शो बहुत ही मज़ेदार है और मुझे इसे करना चाहिए।” एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) इससे पहले तू आशिकी और फुलवा जैसे सफल शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
khatron ke khiladi season 12 contestants list
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
- ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) भी अब डेली सोप के इतर कुछ नया करने जा रही हैं। वह दूसरी कंफर्म खिलाड़ी हैं, जो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (Khataron ke Khiladi Season 12) का हिस्सा होंगी।
चेतना पांडे (Chetna Pande)
- रियलिटी शो Ace of Space में नज़र आईं चेतना पांडे (Chetna Pande) भी खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (Khataron ke Khiladi Season 12) में अपना जलवा बिखेरती नज़र आएंगी। ये पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन खतरों के खिलाड़ी उनसे बहुत अलग है जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।
फैसल शेख (Faisal Sheikh)
- टिक टॉक से अपनी पहचान बनाने वाले फैसल शेख (Faisal Sheikh) उर्फ मिस्टर फैसू रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (Khataron ke Khiladi Season 12) में कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आएंगे। फैसू सोशल मीडिया के बड़े स्टार माने जाते हैं। वह तीसरे कंफर्म सदस्य हैं। इस शो में आने के लिए मिस्टर फैजू भी बहुत उत्सुक हैं।
Must Read: Do you think Rohit Shetty is the best host for Khatron ke Khiladi
khatron ke khiladi season 12 contestants list
प्रतीक सहजपा (Pratik Sehajpal)
- बिग बॉस सीज़न 15 के पहले रनरअप रहे प्रतीक सहजपा (Pratik Sehajpal) इस साल खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (Khataron ke Khiladi Season 12) में नज़र आयेंगे। इससे पहले ये बिग बॉस में जलवा दिखा चुके हैं।
सृष्टि झा (Sriti Jha)
- ‘कुमकुम भाग्य’ सीरियल की स्टार सृष्टि झा भी रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लेने वाली हैं। कुमकुम भाग्य फेम प्रज्ञा उर्फ सृष्टि झा (Sriti Jha) भी अब टीवी पर स्टंट करती दिखाई देंगी।
रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik)
- बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट रहीं रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) अब खतरों के खिलाड़ी सीज़न 12 (khataroon ke Khiladi season 12) में नज़र आ सकती हैं। रूबीना काफी सारे टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो में वो स्टंट करती दिखेंगी।
Must Read: Who is your favourite among Khatron Ke Khiladi winners
khatron ke khiladi season 12 contestants list, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।