IPL 2019 KKR vs RCB 35th Match – केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी कांटे की टक्कर
आईपीएल मैच KKR vs RCB 35th Match – आईपीएल 2019 का 35वाँ मुकाबला केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती होगी। दोनों ही टीमे आईपीएल सीज़न12 के आठ मैच खेल चुकी हैं। अब ये दोनों टीम का नौवा मैच है। तो जानिए मैच से पहले का प्रीव्यू।
KKR vs RCB के बीच होगी टक्कर
- 19 अप्रैल को आईपीएल 2019 का 35वाँ मुकाबला केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।
- ये मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा।
- रात 8 बजे से मैच शुरु होगा और इसका टॉस 7.30 पर होगा।
- इस मुकाबले में विराट की टीम के सामने केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती होगी।
- विराट की सेना इस सीज़न का अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीतने में कामयाब हुई है।
- इस मैच को जीतने के लिए विराट की टीम को अपनी रणनीति तय करनी होगी तभी वो केकेआर को मात दे पाएगी।
Must Read: Andre Russell Biography – Career, runs and achievements
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पिछले मैच का परिणाम
- 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
- इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया था। इसी हार के साथ आरसीबी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
- आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर में हासिल कर लिया।
- आरसीबी की ओर से खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने 75 रनों की दमदार पारी खेली थी और मोइन अली ने 50 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद भी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई।
केकेआर के पिछले मैच का परिणाम
- 14 अप्रैल को आईपीएल 2019 का 29वाँ मुकाबला केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था।
- ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को हराकर अपनी जीत दर्ज की।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने सीएसके के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को सीएसके ने पूरा करके जीत हासिल की।
- केकेआर की तरफ से खेलते हुए लिन ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लिन ने 82 रन की धुंआधार पारी खेली थी।
- अब इन दोनों टीमों का मुकाबला एक दूसरे से है। देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम जीत का परचम लहराती है।
Must Read: Quinton de Kock Biography – Career, runs and achievements
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी
- दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभम गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी
- विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नाथन कूल्टर नाइल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, पवन नेगी, कोलिन डि ग्रैंडहोम, अक्षदीप नाथ, टिम साउदी, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पी, प्रयास राय बर्मन, नवदीप सैनी, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पी,हिम्मत सिंह।
इन चैनल्स पर देख पाएंगे मैच
- मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में किया जाएगा।
- मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं।
Must Read: AB de Villiers biography and achievements
To read more stories like आईपीएल मैच KKR vs RCB 35th Match, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.