आज आईपीएल 2018 का एलिमिनेटर मैच केकेआर और आरआर के बीच है
KKR vs RR Eliminator 2018 IPL Match – आज के आईपीएल मैच की भविष्यवाणी- ICE बाबा भविष्यवाणी करते हैं कि आज का मैच आरआर जीतेगी।
अभी वोट करें और हमारे पेज को लाइक करें कैशबैक प्राइज और कई सारे इनाम जीतने के लिए।
VOTE NOW! CAUTION, DISCLAIMER AND T&C
मैच हाइलाइट्स
- कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा
- विजेता टीम फाइनल में एसआरएच के खिलाफ खेलेगी 25 तारीख को
- आईपीएल 2018 प्ले-ऑफ एलिमिनेटर केकेआर और आरआर के बीच
- 6:30 बजे टॉस और 7:00 बजे शुरू होगा मैच
आज का आईपीएल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। फाइनल में जाने के लिए दोनो टीम दिलओं जान लगा देंगी क्योंकि आज के मैच में आर पार की स्थिती है। जो मैच जीतेगा वो एसआरएच के खिलाफ खेलेंगी। आज जो भी टीम हारती है उन्हें आईपीएल से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। आज इंडियन प्रीमियर लीग का सेमी फिनाले है। ये कोई नहीं कह सकता है कि आज का मैच किस के हक में होगा। राजस्थान रॉयल से जोस बटलर और बेन स्ट्रोक ने फाइनल से पहले टीम को अलविदा कह दिया है जिस वजह से राजस्थान रॉयल काफी नुकसान हो सकता है दरअसल जोस बटलर जब भी खेलने आते हैवो हर बार रनों की बारीस करते है। राजस्थान का प्ले-ऑफ तक पहुचाने के पीछे बटलर का बहुत बड़ा हाथ रहा है। अगर राजस्थान को ये मैच जीतना है तो उन्हें अपने कप्तान अजिंक्य रहाणेको आगे रखना पड़ेगा साथ ही उनकी बात माननी पड़ेगी। अजिंक्य रहाणे को संजू सैमपन के साथ की ज़रूरत होगी।कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी बहुत शानदार हैं। केकेआर के पास तीन बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज है सुनील नारायण, पीयुष चावला और कुलदीप यादव ये तीनों अपनी दिलों जान लगा देंगे टीम को जीताने के लिए। आज केकेआर के फैंस को इन्हीं से उम्मीद है अब ये तो आज का मैच देखने के बाद पता चलेगा कि केकेआर जीतेगी या आरआर।
टीम्स
केकेआर
क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक(कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, शुभमन गिल, जावेन सरल्स, पीयुष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
आरआर
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), कृष्णप्पा गोथम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, स्टुअर्ट बिन्नी, ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, बेन लाफलिन
आज का आईपीएल मैच 2018 का एलिमिनेटर केकेआर और आरआर से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about KKR vs RR Eliminator 2018 IPL Match, KKR vs RR, IPL match, IPL Live Updates.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
KKR vs RR Eliminator 2018 IPL Match