Kumbh Rashifal 2022 in Hindi: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पढ़ें कुंभ भविष्यफल 2022

Please follow and like us:

Kumbh Rashifal 2022 in hindi –  कुंभ वार्षिक राशिफल 2022 – कुंभ राशि ज्योतिष शास्त्र में वर्णित 12 राशियों में से 11वें अंक की राशि है जिसका प्रतीक चिह्न घड़ा है। इस राशि के स्वामी न्याय के देवता शनि देव हैं। कुंभ राशि के जातक कला, शिल्प, साहित्य में रुचि रखने वाले होते हैं। कुंभ राशि के जातक अपनी भावनाओं तथा बातों को गुप्त रखने में विश्वास रखते हैं जिस कारण उनमें मानसिक तथा शारीरिक कष्ट बना रहता है। यह लोग प्रत्येक कार्य को पूर्ण निष्ठा तथा लगन से पूरा करते हैं। क्रोध कुंभ राशि के जातकों का सबसे बड़ा अवगुण है। यह जातक अपनी बुद्धिमता से महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम रहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं साल 2022 कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों के लिए।kumbh rashifal 2022 in hindi

Kumbh Rashifal 2022 in hindi –  कुंभ वार्षिक राशिफल 2022 – Kumbh rashi 2022 ka rashifal kaisa rahega

आर्थिक स्थिति:- कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने से नए साल में आर्थिक स्थिति मज़बूत हो सकती है। वर्ष के मध्य में अप्रैल से सितंबर के बीच व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है। इस साल आपकी आय में वृद्धि होगी। अपने खर्चों को नियंत्रित करके उम्मीद अनुसार धन संचय करने में सफल भी हो सकते हैं।

Kumbh Rashifal 2022 in hindi  – Kumbh rashi 2022 predictions in hindi

करियर और शिक्षा:- कुंभ राशि के जातक साल की शुरुआत से ही अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित करेंगे। कुंभ राशि के जो भी जातक व्यापार में परिवर्तन करने का विचार कर रहे हैं, उनके लिए साल 2022 का अप्रैल तथा मई का महीना सर्वोत्तम रहने वाला है। इस बीच व्यापार में परिवर्तन करने से आपको बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। साल के उत्तरार्ध में कुंभ राशि के जातकों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप किसी प्रकार का विशेष सौदा करना चाहते हैं तो आपके लिए प्रारंभिक 6 महीने फलदायक हो सकते हैं। वैसे आपको बता दें कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव जारी है इसलिए नए साल में कोई भी नया कार्य करने से पूर्व किसी अनुभवी या वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।

Must Read: जानिए साल 2022 आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा के मामले में तुला राशि के लिए कैसा रहेगा

Kumbh rashi 2022 in hindiKumbh rashifal 2022 kaisa rahega

व्यापार और रोज़गार:- नए साल में कुंभ राशि के जातक अपने व्यापार में परिवर्तन के लिए आगे बढ़ सकते हैं। रोज़गार की दिशा में कार्यरत छात्रों को कुछ हद तक सफलता मिल सकती है।

Kumbh Rashifal 2022 in hindiKumbh rashi 2022 predictions in hindi

परिवार:– नए साल के दौरान छाया ग्रह राहु आपकी राशि के चतुर्थ भाव में विराजमान रहेगा। ऐसे में कुंभ राशि के जातकों को साल के प्रारंभ में पारिवारिक समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं। परिवारिक माहौल तनावपूर्ण होगा तथा मानसिक परेशानियों से भी गुज़रना पड़ सकता है। ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में आपको धैर्य रखना ज़रूरी है। साल की दूसरी तिमाही में पारिवारिक समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त साल की अंतिम तिमाही में परिवारिक जीवन सामान्य रहने की संभावना है।

Must Read:जानिए कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2022

Kumbh rashi 2022 rashifal in hindiKumbh rashi 2022 in hindi

स्वास्थ्य:- इस नए वर्ष में कुंभ राशि के स्वामी शनि देव आपके बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे, जिसके चलते इस वर्ष आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। अप्रैल से पूर्व आपके सिर दर्द, एसिडिटी, जोड़ों में दर्द तथा मौसमी बीमारी हो सकती हैं। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क रहें। व्यायाम तथा योग आदि अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। यह आपके मानसिक स्वास्थ्य को कुशल रखने में मददगार रहेगा।

Must Read: जानिए स्वास्थ्य, धन, शिक्षा और करियर के मामले में कैसा रहेगा ये साल

tentaran google news

Kumbh Rashifal 2022 in hindi; हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें

Disclaimer :
The astrology predictions are the opinion of one person based on his or her training and experience in Astrology. Another Astrologer’s opinion on any particular point might differ. The predictions should not be used as a substitute for advice, programs, or treatment that you would normally receive from a licensed professional, such as a lawyer, doctor, psychiatrist, etc. Tentaran.com/ ICE Digitals Private Limited makes no warranties or representations regarding the accuracy or significance of any aspect of the Astrological predictions and cannot be held responsible for any interpretation or use that may be made of it.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?