Labh Panchami Puja Vidhi 2020 – लाभ पंचमी में करें भगवान शंकर की पूजा,जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Labh panchami puja vidhi hindi 2020 – लाभ पंचमी को गुजरात में ज्ञान पंचमी और लभ पंचम के नाम से जाना जाता है। कुछ जगह इसे सौभाग्य पंचमी के रूप में भी जानते हैं। सौभ्य और लभ का अर्थ सौभाग्य और लाभ होता है इसलिए यह दिन लाभ और सौभाग्य वाला माना जाता है। यह त्यौहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचम तिथि को मनाया जाता है। इस बार 19 नवंबर 2020 को लाभ पंचमी मनाई जाएगी। आइए बताते हैं क्यों मनाई जाती है लाभ पंचमी और शुभ मुहूर्त।
labh panchami puja vidhi hindi | शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
लाभ पंचमी महत्व – labh panchami mahatva
- लाभ पंचमी को इच्छा पूर्ति का पर्व भी कहा जाता है। ऐसा मानते हैं कि इस दिन पूजा करने से व्यवसाय में लाभ, आराम और सौभाग्य मिलता है। इस दिन नए खातों का उद्घाटन किया जाता है, जिन्हें गुजराती में खाटू के नाम से जाना जाता है|
- गुजरात की एक विशेष बात यह है कि यहां दिवाली के अगले दिन गुजराती नव वर्ष की शुरुआत होती है।
- इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। ऐसा माना गया है कि इस दिन शिव की पूजा करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं साथ ही घर में सुख- शांति आती है।
Must Read: शिव चालीसा का पाठ करने से मिलेगी भोलेनाथ की अपार कृपा, दूर होंगे सारे दुख
लाभ पंचमी कब मनाई जाती है?
- हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन (पंचमी) यह त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान शंकर और गणपति जी की पूजा होती है|
पूजा विधि – labh panchami shubh muhurat
- लाभ पंचमी 19 नवम्बर 2020
- प्रातःकाल लाभ पंचमी पूजा मुहूर्त – 05:46 से 09:42
अवधि – 03 घण्टे 56 मिनट्स - पंचमी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 19, 2020 को 05:46 बजे
- पंचमी तिथि समाप्त – नवम्बर 20, 2020 को 04:29 बजे
Must Read: भगवान शिव पर क्यों चढ़ाया जाता है धतूरा, क्या है इसके पीछे की कहानी
पूजा विधि – labh panchami puja vidhi
- पूजा विधि प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान करें|
- पूजा के लिए भगवान शंकर एवं गणेश जी की प्रतिमा को चौकी पर स्थापित कर पूजन करें|
- गणेश के रूप में सुपारी पर मौली को लपेटकर भी स्थापित किया जा सकता है|
- उसके बाद अक्षत, चंदन, पुष्प चढ़ाकर दीप जलाएं |
- भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि अर्पित करें।
- आप चाहें तो सफ़ेद फूल, दूध और सफ़ेद वस्त्र भी चढ़ा सकते हैं|
- पूजा पूरी होने के बाद सूर्य को अर्घ्य दें और फिर आरती करें।
Must Read: शिव जी की आरती : ॐ जय शिव ओंकारा
Must Read: जय देव, जय मंगल मूर्ति, गणेश जी की आरती
Must Read: भगवान शिव को बहुत प्रिय है बेलपत्र, जानें शिव पर क्यों चढ़ाया जाता है बेलपत्र
Read more stories like : labh panchami puja vidhi hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।