इन टीमों के नाम दर्ज है विश्व कप में सबसे बड़ी जीत, जानें टीम इंडिया किस नंबर पर है काबिज
largest victory by runs in world cup – पहली बार विश्व कप 1975 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। पहले तीन विश्व कप इंग्लैंड में आयोजित किए गए थे लेकिन 1987 टूर्नामेंट के बाद से विश्व कप हर चार साल में दूसरे देश में आयोजित किया जाने लगा। लेकिन क्या आपको पता है कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है और किस टीम ने रन के बड़े अंतर से विपक्षी टीम को हराया है? चलिए आज हम आपको बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
- इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टीम ऑस्ट्रेलिया का। साल 2015 वर्ल्ड कप में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई थी।
- इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 418 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 142 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने ये रिकॉर्ड 275 रनों से अपने नाम किया, जो आज भी कायम है।
Must read- वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के
साउथ अफ्रीका
- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिस टीम ने कब्ज़ा जमाया हुआ है वो है साउथ अफ्रीका। आईसीसी विश्व कप 2015 का मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया, जिसमे साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से हरा दिया।
- यह एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी हार थी और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत।
- द. अफ्रीकी टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 409 रनों का लक्ष्य रखा था। कैरेबियाई टीम इस लक्ष्य के दबाव को झेल नहीं सकी और 33.1 ओवरों में 151 रन बनाकर आउट हो गई।
- यह विश्व कप में साउथ अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर है और विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
टीम इंडिया
- तीसरा स्थान भारत ने अपने नाम किया हुआ है। साल 2007 वर्ल्ड के दौरान भारत ने बरमूडा के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
- लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरमूडा की टीम 156 रनों पर ढेर हो गयी और भारत ने मुकाबलें को 257 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया और रिकॉर्ड बनाया।
Must read – हाईएस्ट विनिंग परसेंटेज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले नंबर पर जमाया कब्ज़ा, जानिए भारत किस नंबर पर
ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी 2003 में खेले गए विश्वकप मुकाबले में नामीबिया को 256 रन के अंतर से परास्त किया था।
- यह वनडे अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत थी और इसी चलते ये रिकॉर्ड इस टीम के नाम दर्ज हो गया।
श्रीलंका
- क्वींस पार्क ओवल में साल 2007 में श्रीलंका और बरमूडा के बीच दमदार मुकाबला खेला गया। इस विश्वकप के मुकाबले में श्रीलंका ने बरमूडा को 248 रन से हराकर रिकॉर्ड कामय किया।
- श्रीलंका ने इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ है।
Must read- इन भारतीय गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में चटकाए सबसे ज़्यादा विकेट
To read more stories like largest victory by runs in world cup, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।