Health Astrology Predictions July-August 2018 कैसा रहेगा स्वास्थ्य
Health astrology predictions July August 2018 – हर एक मनुष्य अपने जीवन काल में कई बीमारियों से घिरा रहता है, जिनमे से कुछ जन्म से होती हैं कुछ ग्रहों के गोचर से |वस्तुतः हर एक जातक का शरीर बीमारियों के लिए अग्रसारित होता है |
जुलाई-अगस्त 2018 के लिए ये स्वास्थ्य संबंधित ज्योतिष भविष्यवाणियां (Health astrology predictions July August 2018 ) आपको यह समझने में मदद करेंगी कि आपके स्वास्थ्य के कौन से हिस्सों में अधिक देखभाल की आवश्यकता है।
मेष राशि :- मेष राशि के जातकों के लिए उनके छठे भाव के स्वामी बुध का सूर्य तथा राहु के साथ चतुर्थ भाव में गमन करने के कारण जल से होने वाली बीमारियों का खतरा रहेगा क्योंकि बुध कर्क राशि में गमन कर रहा है | वात , कफ , सीने में दर्द , लिवर से होने वाली बीमारियों का खतरा रहेगा | मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे | चर्म रोग , एक्जिमा, दाद खाज खुजली की शिकायत हो सकती है|
उपाय :- हनुमान चालीसा का पाठ करें |
वृषभ राशि :- वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु के षष्ठम भाव में गोचर वश तथा शै के अष्ठम भाव में गोचर कारण वश उदर रोग संबंधित बीमारियों , पित्त संबंधित बीमारियां रहेंगी या कोई पुरानी बीमारी पहचान में आ जाएगी | कोई भी दुर्घटना होने का भय बना रहेगा | चर्म रोग मानसिक संताप , वीर्य संबंधित बीमारीयां होने का खतरा बना रहेगा |
उपाय :- श्रीसूक्त का पाठ करे , शुक्रवार के दिन गाय को रोटी या खीर खिलायें |
मिथुन राशि :- मिथुन राशि वाले जातकों के लिए ये समय काफी संघर्ष पूर्ण रहेगा | मानसिकपीड़ा रहेगी, किसी भी तरह का निर्णय लेने की क्षमता नही रहेगी | दाहिनी आंख में तकलीफ होगी | उदार रोग जैसे भूख नहीं लगना , ख़ाना नहीं पचना , पाचन शक्ति का कमजोर हो जाना , उल्टियां होना , बवासीर की भी समस्या हो सकती है | खासकर के मंगल तथा केतु के अष्टम भाव में गोचर करने केवल कारण कोई गंभीर बीमारी पकड़ने की संभावना बनेगी | उदर विकार में काफी ध्यान देना चाहिए |
उपाय :- माँ दुर्गा की आराधना करे | प्रत्येक मंगलवार को गुड़ का दान करें |
कर्क :- कर्क वाले जातकों के लिए सूर्य , बुध तथा राहु के साथ में गोचर में आने के कारण मानसिक संताप, नसों में तकलीफ, आँखों में तकलीफ , उदर संबंधित बीमारियां जैसे भूख का नहीं लगना, कब्ज , पेट में दर्द की समस्या भी रहेगी | कर्क के जातकों के लिए शनि का गोच छठे भाव में होने के कारण लड़ाई झगड़े भी हो सकते है, जिसके कारण मानसिक तौर पर परेशान होने की संभावना रहेगी |
उपाय :- ॐ नमः शिवाय का जाप करें | भगवान शिव को जल चढ़ायें |
सिंह :- सिंह के जातकों के लिए सूर्य का गोचर 12 वें भाव में बुध तथा राहु के साथ होने के कारण मानसिक पीड़ा , आंखों में तकलीफ होंगी |रक्त चाप संबंधित समस्याएं होंगी । मंगल तथा केतु के छठे भाव मे होने के कारण अग्नि से भय रहेगा । पेट मे जलन , पैरों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । स्त्री जातकों के लिए गर्भाशय संबंधी विकार उत्पन्न होंगे । जो स्त्रियां गर्भवती हैं उनके लिए ये समय अपने स्वास्थ्य पर काफी ध्यान देने योग्य है। रक्त चाप , मधुमेह जैसी तकलीफ हो सकती है।
उपाय :- सूर्य के मंत्र का जाप करें । सूर्य को जल अर्पण करें।
कन्या :- कन्या के जातकों के लिए शनि के चतुर्थ भाव मे गोचर होने से जो कि छठें भाव का स्वामी हैं , यात्रा से होने वाले कष्ट तथा बीमारियां होने की संभावना रहेगी । केतु तथा मंगल के पंचम भाव मे होने से उदर विकार , विष बाधा , खान-पान से होने वाली बीमारियां होने की संभावना बनी रहेंगी । अवांछित यात्रा न करें।
उपाय :- माँ दुर्गा की आराधना करें । बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाए।
तुला :- तुला राशि के जातकों के लिए कफ , वात , सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों का खतरा बना रहेगा । शुक्र जंतु रोग या खान पान से होने वाली बीमारियां , आँखों मे तकलीफ, शारीरिक कमजोरी अनुभव करेंगे।
उपाय :- श्री सूक्त का पाठ करें , शुक्रवार के दिन गाय को मिठाई खिलाए।
वृश्चिक :- वृश्चिक के जातकों के लिए ये समय काफी सावधानी बरतने का है । अस्थमा , कफ़ , बुखार प्रदूषण से होने वाली बीमारियां । उदर -रोग जैसे लिवर संबंधित बीमारियों का खतरा बना रहेगा । आपके छठे भाव के स्वामी मंगल का केतु के साथ मकर राशि में गोचर करने के कारण शरीर के निचले हिस्से में चोट लगने कटने , घाव होने की समस्या हो सकती है । कुत्ते के काटने से भी घाव हो सकता है।
उपाय :- हनुमान जी को बूंदी का लड्डू खिलाएं । कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं| हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु :- धनु के जातकों के लिए एनीमिया का खतरा रहेगा । वायु विकार , कफ , आंखों की समस्याएं , मूत्र विकार होने की संभावना बनेगी । स्त्री के लिए स्त्री रोग गर्भाशय में विकार उत्पन्न होने की संभावना रहेगी । शुक्र जंतु रोग, कमजोरी , चेहरे की चमक फीकी पड़ना इत्यादि रोगों से सामना हो सकता है।
उपाय :- गुरुवार के दिन केले का दान करें । विष्णु जी के मंदिर में जाएं । विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर :- मकर राशि के जातकों के लिए मानसिक समस्याओं का दौर बना रहेगा । बिना मतलब के सोच में डूबे रहेंगे । याददाश्त कमजोर पड़ेगी । अवांछित डर का माहौल बना रहेगा। नाक से संबंधित बीमारियों का खतरा रहेगा। नाक में चोट लगना, साइनस इत्यादि । गले मे विकार हो सकते हैं। विष बाधा से कमजोरी , त्वचा में विकार उत्पन्न हो सकता है। जॉन्डिस , बुरे सपने, जलने का डर, नसों में समस्याएं उत्पन्न होंगी।
उपाय :- हनुमान जी को तेल चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें ।
कुम्भ :- कुम्भ राशि के जातकों के लिए छठे घर मे राहु , सूर्य और बुध के होने के कारण बहुत सारी समस्याओं का निर्माण होगा । सर्प दंश , विष बाधा , पित्ताशय संबंधी रोग , फोड़े फुंसी, जलन, दिल संबंधित रोग , स्त्रियों में नाभि के नीचे तकलीफ़, गर्भाशय में विकार इत्यादि, नसों मे तकलीफ, जॉन्डिस अग्नि से भय, पैरों में तकलीफ या दर्द या चोट लगना, थकान महसूस करेंगे।
उपाय :- हनुमान जी को तेल चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें । गाय को हरा चारा खिलाएं कबूतरों को दाना डालें।
मीन :- मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र के छठे भाव मे गोचर वश एनीमिया की शिकायत हो सकती है । वात और कफ से होने वाली बीमारियों का खतरा बना रहेगा। आंखों में तकलीफ , मूत्र विकार , स्त्री रोग , वीर्य संबंधित समस्याएं , चेहरे की चमक फीका पड़ना, बना किसी कारण के वजन का कम हो जाना , कमजोरी महसूस करेंगे।
उपाय :- विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें। गाय को दूध से बनी मीठाई खिलाएं।
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Disclaimer :
The health astrology predictions for July-August 2018 is the opinion of one person based on his or her training and experience in Astrology. Another Astrologer’s opinion on any particular point might differ. The predictions should not be used as a substitute for advice, programs, or treatment that you would normally receive from a licensed professional, such as a lawyer, doctor, psychiatrist, etc. Tentaran.com/ ICE Digitals Private Limited makes no warranties or representations regarding the accuracy or significance of any aspect of the Astrological predictions and cannot be held responsible for any interpretation or use that may be made of it.
Health astrology predictions July August 2018