8 राज्यों की 59 सीटों पर होगा सातवें चरण का मतदान
Lok Sabha Chunav 2019 Phase 7 Voting – लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से सभी केंद्रों पर शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। ये चुनाव का आखिरी चरण है इसके बाद 23 मई को चुनाव का रिज़ल्ट घोषित किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं किस- किस राज्य होंगे मतदान।
Lok Sabha Chunav 2019 Phase 7 Voting – किस राज्य में कितनी सीटों के लिए होंगे मतदान
उत्तर प्रदेश – 13 सीट
- ये हैं सीटों के नाम- देवरिया, बांसगांव, घोसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, रॉबर्ट्सगंज, मिर्जापुर और वाराणसी सीट।
मध्य प्रदेश- 8 सीट
- ये हैं सीटों के नाम- मंदसौर, खरगौन, देवास, उज्जैन, खंडवा, रतलाम और धार सीट है।
बिहार -8 सीट- Voting Round 7
- ये हैं सीटों के नाम- पाटलिपुत्र, आरा, नालंदा, पटना साहिब, बक्सर, , काराकट, सासाराम और जहानाबाद सीट।
Must read – जानें इस बार के चुनाव में क्या हैं खास बातें, किन- किन बातों का रखा जाएगा ख्याल
पंजाब -13 सीट
- ये हैं सीटों के नाम- गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, फतेगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, खडूर साहिब, संगरुर, पटियाला, लुधियाना और बठिंडा सीट।
पश्चिम बंगाल – 9 सीट
- ये हैं सीटों के नाम – बशीरहाट, जयनगर, दमदम, बारासात, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और जाधवपुर सीट शामिल है।
पहले चरण से लेकर छठे चरण तक इन शहरों में हुआ इतने प्रतिशत मतदान
झारखंड -3 सीट- Lok Sabha Chunuv 2019
- ये हैं सीटों के नाम – दुमका, गोड्डा और राजमहल सीट।
चंडीगढ़ -1 सीट
- ये हैं सीटों के नाम – चंडीगढ़
Lok Sabha Elections 2019 अब तक 6 चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। छठे चरण के मतदान के साथ ही अबतक 484 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। अब सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इस आखिरी चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है।
Must read- बीजेपी के ये स्टार नेता हैं पार्टी की असली पहचान
To read more stories like Lok Sabha Chunav 2019 Phase 7 Voting, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.