Lok Sabha elections exit poll 2019: एक बार फिर मोदी भरेंगे जीत की हुंकार
Lok Sabha elections exit poll 2019 – लोकसभा चुनाव 2019 सम्पन्न हो चुके हैं। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए हैं। लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान किए गए। पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को हुई है। अब चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे। तो चलिए नतीजो से पहले हम आपको बताते हैं एक्ज़िट पोल के नजीते।
फिर दिखेगा मोदी का मैजिक
- एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस बार भी नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बनती नज़र आ रही है। एजेंसियों के सर्वे में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है। इस बार भी नरेन्द्र मोदी सबसे मजबूत नेता बनकर उभेंगे। लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी और उसके सहयोगी एनडीए को 300 के करीब सीटें मिलने का अनुमान लगा रहे हैं।
- वही कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 150 से नीचे सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। रिपब्लिक-सी वोटर के अनुसार यूपीए को 128 सीट, एनडीए को 287 सीट और अन्य को 127 सीटें मिलने का अनुमान है। एबीपी नीलसन के एग्जिट पोल में यूपीए को 127, एनडीए को 287 और अन्य को 148 सीटें मिलने की बीत कही जा रही है। टाइम्स नाउ में एनडीए को 306, यूपीए को 142 और अन्य को 94 सीटें मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- जानें इस बार के चुनाव में क्या हैं खास बातें, किन- किन बातों का रखा जाएगा ख्याल
लोकसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल के नतीजे
ये भी पढ़ें- बीजेपी के ये स्टार नेता हैं पार्टी की असली पहचान
इन एग्जिट पोल के नतीजो के हिसाब से इस बार भी बीजेपी अपनी सत्ता जमाएगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत से आई थी। अब एक बार फिर दोबारा से ये सरकार बनाने में कामयाब होगी। बीजेपी का दबदबा अगले पांच वर्ष फिर रहेगा। लेकिन आखिरी नतीजा 23 मई को आएगा उसके बाद ही सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha chunav 2019 – जानें बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं के खिलाफ कौन लड़ रहा है चुनाव
To read more stories like Lok Sabha elections exit poll 2019, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram