लोकसभा चुनाव 2019: सपा ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें कौन कहां से चुनाव लड़ेगा
loksabha election 2019 – जैसे–जैसे लोकसभा चुनाव 2019 नज़दीक आ रहे हैं, वैसी ही पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। चुनाव में जीतने के लिए पार्टियां अपने दमदार और फेमस उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतार रही हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। तो चलिए जानते हैं कौन कहां से लड़ेगा।
समाजवादी पार्टी ने अपने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे, फिरोजाबाद से अक्षय यादव इसके अलावा इटावा से कमलेश कठेरिया और धर्मेंद्र यादव बदायूं से अपनी किस्मत आज़माएंगे। बहराइच से शब्बीर वाल्मिकि और राबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल को टिकट दिया गया है। 6 उम्मीदवारों की लिस्ट में मुलायम के परिवार से 3 लोगों के नाम शामिल हैं।
Must Read: लोकसभा चुनाव 2019 – कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान होना बाकी है, लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि अगले कुछ ही दिनों में बाकी सीटों पर भी सपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी की 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था।
यहां देखें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट
Samajwadi Party releases first list of 6 candidates for Lok Sabha polls. Mulayam Singh Yadav to contest from Mainpuri. pic.twitter.com/KUiQdNIOjR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019
For more articles like ‘Lok Sabha election 2019 and to know about the 2019 election result’, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.