Love quotes for girlfriend in Hindi: गर्लफ्रेंड के लिए बॉयफ्रेंड द्वारा भेजी जाने वाली शायरियां और कोट्स

Please follow and like us:

Love quotes for girlfriend in Hindi – यूं तो आपने लैला-मजनूं से लेकर सैफ-करीना तक की मोहब्बत के कई किस्से सुने होंगे। लड़के और लड़की की दोस्ती जब प्यार में बदल जाती है तो उस रिश्ते में नए एहसास जुड़ जाते हैं। वे एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी हो जाते हैं और किसी को भी परेशानी में देखना उनके लिए नागवारा होता है। आज हम बॉयफ्रेंड द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड को भेजी जाने वाली शायरी और कोट्स का संग्रह लेकर आए हैं। आप सभी बॉयफ्रेंड अपनी महबूबा को यह प्यार भरे संदेश भेजकर अपना प्यार जता सकते हैं।love quotes for girlfriend in hindi

Love quotes for girlfriend in Hindi – girlfriend ke liye shayari

मैं जन्नत में नहीं, तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं
क्योंकि तुम्ही मेरी जन्नत हो।love quotes for girlfriend images1

मुस्कुराहट तब ज़्यादा खूबसूरत हो जाती है
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है।

तुम्हें लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।love quotes for girlfriend images3

Must Read:Chai Lover Shayari Quotes Images and Tea Status

दुनिया के सामने अकड़ चलने वाला लड़का
झुककर तुम्हारी पायल बदले तो समझो इश्क है।

Love quotes for girlfriend in Hindi – girlfriend ke liye khubsurat shayari

दिल को बहलाने के बहाने तो हैं बहुत से
मगर तुम सा प्यारा और कोई बहाना नहीं मिलताlove quotes for girlfriend images5

हर फिजा में तेरा रंग है
तू दूर रहकर भी मेरे संग है।

Love quotes in hindi  – heart touching love shayari in hindi for girlfriend

जो शख्स हमेशा तुम्हारी खुशी चाहे
उसको कभी भी उदास मत होने देना।love quotes for girlfriend images7

Love quotes for girlfriend in Hindi – love shayari for gf in hindi

तेरे मेरे रिश्ते को किसी की नज़र न लगे
चल पैर में काला बांध लेते हैं।

Long love shayari for girlfriend in hindi 

उसकी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
उसके चेहरे पर कुछ अलग ही नूर होगा।love quotes for girlfriend images9

ये कैसी ख्वाहिश है कि मिटती ही नहीं
जी भर देख लिया तुझे फिर भी नज़र हटती ही नहीं।

Love sms hindi for gf – love shayari in hindi for girlfriend download

तुम्हारे साथ सपने देखना सच्चा लगता है
तुम मुझे जब अपना कहती हो बड़ा अच्छा लगता है।love quotes for girlfriend images11

Love quotes for girlfriend in Hindi – best shayari on gf pic

एक-दूसरे की मोहब्बत को कम नहीं होने देंगे
हमेशा खुश रखेंगे तुझको कभी गम नहीं होने देंगे।

I love u sms for girlfriend – shayari for gf in hindi

अपनी मोहब्बत का बस यही असूल
तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल।love quotes for girlfriend images13

Must Read:Here’s wishing you a good morning with some refreshing videos

जो दिल के खास होते हैं
वो हर लम्हा आस-पास होते हैं।

Heart touching love shayari for girl friend in hindi 

कुछ तो अनोखा है तुम्हारे माथे की बिंदी और कंगन में
वरना यूं ही रौनक नहीं हो जाती है मेरे घर के आंगन में।love quotes for girlfriend images15

First love shayari for girlfriend in hindi – love sms in hindi for girlfriend

ज़िंदगी के हर पल साथ रहने का वादा कर लो
इतनी दूर आई ही गई हो थोड़ी दूर और चल लो।

Love quotes for girlfriend in Hindi – girlfriend impress sms in hindi

मोहब्बत को करेंगे हम पर कभी सीमा नहीं लाघेंगे
कैसे कर दूं अभी शादी का वादा तुमसे, पापा नहीं मानेंगे।love quotes for girlfriend images17

जब मेरे महबूब ने माथे पर टीका सजाया होगा
उस दिन पूर्णिमा का चांद भी ज़रूर शरमाया होगा।

Romantic lines for girlfriend in hindi – hot romantic msg for gf in hindi

दुनिया के लिए तुम सिर्फ एक इंसान हो
लेकिन मेरे लिए तुम मेरी पूरी दुनिया हो।love quotes for girlfriend images21

Love quotes for girlfriend in Hindi – 2 line hot shayari

सोचकर तोड़ना ताल्लुक किसी से
शाख से गिरकर पत्ते फिर हरे नहीं होते।

Must Read:Best I Love You Quotes Images: Famous Quotes about Love and Messages Status

Love quotes for girlfriend in Hindi, हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?