Navratri 2023: Maa Kalratri Mantra, katha and Aarti in Hindi and English
Maa Kalratri mantra katha aarti in Hindi and English – Read Maa Kalratri mantra katha aarti in Hindi and English. Maa Kalratri is worshipped on day 7th of navratri. You can read Maa Kalratri mantra here. Also given is Maa Kalratri aarti and Maa Kalratri mantra katha. पढ़ें मां कालरात्रि मंत्र, मां कालरात्रि स्तोत्र पाठ, मां कालरात्रि आरती, मां कालरात्रि कथा।
Maa Kalratri mantra katha aarti in Hindi and English – मां कालरात्रि मंत्र कथा आरती
कालरात्रि की कथा – maa kalratri ki katha in hindi
कथा के अनुसार दैत्य शुंभ-निशुंभ और रक्तबीज ने तीनों लोकों में हाहाकार मचा रखा था। इससे चिंतित होकर सभी देवतागण शिव जी के पास गए। शिव जी ने देवी पार्वती से राक्षसों का वध कर अपने भक्तों की रक्षा करने को कहा। शिव जी की बात मानकर पार्वती जी ने दुर्गा का रूप धारण किया और शुंभ-निशुंभ का वध कर दिया लेकिन जैसे ही दुर्गा जी ने रक्तबीज को मारा उसके शरीर से निकले रक्त से लाखों रक्तबीज उत्पन्न हो गए। इसे देख दुर्गा जी ने अपने तेज से कालरात्रि को उत्पन्न किया। इसके बाद जब दुर्गा जी ने रक्तबीज को मारा तो उसके शरीर से निकलने वाले रक्त को कालरात्रि ने अपने मुख में भर लिया और सबका गला काटते हुए रक्तबीज का वध कर दियात भी से इन्हें कालरात्रि कहा जाने लगा।
Must Read – 32 Names of Maa Durga : दुर्गा बत्तीसनामावली with meanings
महत्व – maa kalratri mahatva in hindi
- माता कालरात्रि की उपासना करने से ब्रह्मांड की सारी सिद्धियों के दरवाज़े खुलने लगते हैं और तमाम असुरी शक्तियां इनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भाग जाती हैं।
- इनकी पूजा-अर्चना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है व दुश्मनों का नाश होता है, तेज बढ़ता है। देवी कालात्रि को व्यापक रुप से काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, रुद्रानी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है।
- माना जाता है कि देवी के इस रूप में सभी राक्षस,भूत, प्रेत, पिसाच और नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है। जिस व्यक्ति के ऊपर मां की कृपा हो जाए, वह भय मुक्त हो जाता है। ये सदैव शुभ फल देने वाली मां हैं।
मां कालरात्रि का मंत्र – maa kalratri mantra – Maa Kalratri mantra katha aarti in Hindi and English
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
कालरात्रि देवी का सिद्ध मंत्र – maa kalratri mantra
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:
Must read : नवरात्रि के आठवें दिन ऐसे करें महागौरी की पूजा
माता कालरात्रि की आरती – Mata kalratri Ki Aarti – Maa Kalratri mantra katha aarti in Hindi and English
कालरात्रि जय जय महाकाली
काल के मुंह से बचाने वाली
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा
महा चंडी तेरा अवतारा
पृथ्वी और आकाश पर सारा
महाकाली है तेरा पसारा
खंडा खप्पर रखने वाली
दुष्टों का लहू चखने वाली
कलकत्ता स्थान तुम्हारा
सब जगह देखूं तेरा नजारा
सभी देवता सब नर नारी
गावे स्तुति सभी तुम्हारी
रक्तदंता और अन्नपूर्णा
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवे
महाकाली मां जिसे बचावे
तू भी ‘भक्त’ प्रेम से कह
कालरात्रि मां तेरी जय
Must Read – नवरात्र के सातवें दिन करें दुष्टों का नाश करने वाली देवी कालरात्रि की पूजा
Maa Kalratri mantra katha aarti in Hindi and English, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।