Madhuri Dixit Interesting Facts: माधुरी दीक्षित करने जा रही थी इस क्रिकेटर से शादी
Madhuri Dixit Interesting Facts – अपनी अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज दुनिया का जाना-माना चेहरा है। माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में सबसे ज़्यादा फिल्म अनिल कपूर के साथ की।
Madhuri Dixit Interesting Facts
माधुरी दीक्षित की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। माधुरी अपने अफेयर की वजह से काफी चर्चाओं में भी रही। लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित का दिल उस दौर में एक क्रिकेटर के लिए धड़का था।
Must Read:बॉलीवुड की देसी बालाएं जिन्हें पसंद आए विदेशी दुल्हे
माधुरी दीक्षित का दिल क्रिकेटर अजय जड़ेजा के लिए धड़का था। इन दोनों की मुलाकात एक मैगज़ीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। पहली ही मुलाकात में माधुरी अजय जड़ेजा की दीवानी हो गई थी। इनके प्यार की चर्चा हर तरफ हो रही थी। माधुरी के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद अजय का फिल्मों में आने का रास्ता साफ हो गया था। सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जाता है कि माधुरी ने एक प्रोड्यूसर से अजय को फिल्म में लेने के लिए सिफारिश भी की। माधुरी के साथ रिलेशन में आने के बाद अजय का गेम काफी खराब हो गया था।
Madhuri Dixit Interesting Facts
अजय का खेल खराब होने की वजह से उनके परिवार वाले काफी नराज़ हो गए थे और उन्हें खेल पर ध्यान देने की सलाह भी दी थी। खबरों की माने तो अजय का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था क्योंकि अजय एक रॉयल फैमिली से थे और माधुरी एक मध्यमवर्गीय फैमिली से। इस वजह से अजय का परिवार इन दोनों के रिश्ते से खुश नहीं था। माधुरी और अजय के अफेयर के बीच अजय का नाम अजहरुद्दीन के साथ मैच फिक्सिंग में भी जुड़ा।मैच फिक्सिंग में नाम आने की वजह से माधुरी उनसे दूर हो गई। बाद में उन्होंने डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली।
Must Read:जानिए बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में जो बनीं सफल बिज़नेस वुमन
For more stories like Madhuri Dixit Interesting Facts, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।