Mahadev Captions For Instagram – भोले की महिमा का बखान करने वाले इन महादेव कैप्शन का करें इस्तेमाल
Mahadev Captions For Instagram in hindi – देवो के देव महादेव के स्टेट्स की बात करें तो हम आपको बताना चाहेंगे कि हमने यहाँ Bholenath Status स्टेट्स, कैप्शन शेयर किये हैं। इंस्टाग्राम पर महादेव के प्रति भक्ति प्रदर्शित करने का यह छोटा-सा प्रयास होगा। नीचे दिये गये Mahadev caption in Hindi आपको बहुत पसंद आने वाले हैं क्योंकि आप भोलेनाथ के भक्त हैं इसलिये इन कैप्शन को आप अपने इंस्टाग्राम पर ज़रूर लगाईयेगा।
Mahadev Captions For Instagram in hindi
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
जिनके रोम -रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे जो सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
मैं चूम लूं मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारते हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।
सिर उठा के चलते हैं महादेव की मेहरबानी है
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है।
जिस समस्या का न कोई उपाय
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
बोल बम बम भोले।
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से भोले बाबा का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।
जय भोलेनाथ।
पहचान बताना हमारी आदत नहीं
लोग चेहरा देख कर ही बोल देते हैं
ये तो महाकाल के भक्त हैं।
हर हर महादेव।
Mahadev Captions For Instagram in hindi
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ॐ नमः शिवाय।
जग भागे मंदिर को मेरे अन्दर बसते शिव
ये देह एक शिवाला है और रूह तू है शिव।
लोग कहते हैं पैसा रखो बुरे वक़्त में काम आएगा
हम कहते हैं महादेव पर यकीन रखो बुरा वक़्त ही नहीं आएगा।
भूतकाल को अभी भूल मत वर्तमान अभी बाकी है
ये तो महाकाल की एक लहर है, अभी तो तूफ़ान आना बाकी है।
जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो चिंता में होते हैं,
जो करते हैं, महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते हैं।
मझधार में नैया है, बड़ा दूर किनारा है,
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा है।
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर।
तू ही ब्रम्हा, तू ही विष्णु, तू ही मेरा राम है
तू ही भक्ति, तू ही शक्ति, तू ही मुक्ति धाम है।
Mahadev Captions For Instagram in hindi
यह कलयुग है, यहाँ ताज अच्छाई को नहीं बुराई को मिलता है,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने हैं, ताज के नहीं रुद्राक्ष के दीवाने हैं।
मौत की गोद में सो रहे हैं, धुंए में हम खो रहे हैं
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर, शिव -शिव जपते जाग रहे हैं, सो रहे हैं !
कर्मों से डरिये साहब, ईश्वर से नहीं
ईश्वर माफ़ कर देता है परन्तु कर्म माफ़ नहीं करते।
जय श्री महाकाल।।
भले ही मूर्ति बनकर बैठे हैं पर मेरे साथ खड़े हैं,
आए संकट जब भी मुझपर आए तो मुझे से पहले मेरे भोलेनाथ लड़े हैं।
संसार की चिंता ना कर मानव
तेरा कोई भी कुछ ना बिगाड़ पाएगा
जब तुझे महादेव न बनाया है
तेरी नईया भी वहीं पार लगाएगा।
Mahadev Captions For Instagram in hindi
तपस्या अगर माँ पार्वती ने की थी तो प्रतीक्षा
शिव की भी रही होगी
प्रेम तो ईश्वर के लिए भी सरल नहीं था।
हर हर महादेव !
मत खोज मुझे पत्थरों में ये दुनिया एक जंजाल है
बंद आँखे खोल दे ऐ इंसान! तेरे भीतर ही बसा महाकाल है।
महाकाल की सेवा जिसको मिले
सबसे बड़ा धनवान है वो
महाकाल की लगन जिसको लगी
किस्मत वाला इंसान है वो।
आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं
वरना एक नाम के हज़ारों इंसान हैं।
Mahadev Captions For Instagram in Hindi
Shiva Caption
Shiva Caption for Instagram
Caption for Lord Shiva
Lord Shiva Caption
Shiva Caption in Hindi
Mahadev Caption
Mahadev caption for instagram in Hindi
Caption for mahadev
mahadev caption in hindi
mahadev caption for instagram
Caption on Mahadev
Mahadev Caption in Hindi
Har Har Mahadev Caption
Mahadev Caption in Hindi
Quotes on Lord Shiva
Mahadev Caption in Bengali
Mahadev Caption with Images
Mahadev Best Caption
Mahdev Caption with Emojii
Bholenath Quotes Status
Must Read:Shiva Captions for Instagram
Must Read:Shiv Chalisa Lyrics in Hindi & English
Must Read:Shiv aarti in hindi
Must Read:Shiv Aarti lyrics
Must Read:Shiv Namaskaratha mantra lyrics in hindi
Must Read:Mahakal status video download
Must Read:Mahadev Status in hindi
Must Read:Bholenath status video download
