Mahatma Gandhi Nrega Yojana in Hindi: मनरेगा (नरेगा) योजना क्या है, इसका लाभ किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं?
Mahatma Gandhi Nrega Yojana in Hindi – Mahatma gandhi nrega yojana 2022 – mahatma gandhi nrega yojana – MGNREGA Scheme/Nrega scheme- Mahatma Gandhi Rural Employment Guarantee Scheme -भारत में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास व गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं सालभर में चलाई जाती हैं। इन योजनाओं में से एक है महात्मा गांधी नरेगा या मनरेगा योजना। रोज़गार को विकास देने के उद्देश्य से साल 2006 में भारत सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक मनरेगा योजना की शुरुआत की गई। भारत सरकार की यह एकमात्र ऐसी योजना है जो 100 दिन रोज़गार की 100 फीसदी गारंटी देती है, लेकिन अभी भी देश में अधिकांश निवासी ऐसे हैं जिन्हें भारत सरकार की इस बड़ी योजना के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं है जिसके चलते वह इस योजना का लाभ उठाने से भी वंचित रह जाते हैं। अतः आज इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत की महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी मनरेगा योजना के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
Mahatma gandhi nrega yojana 2022 – Mahatma Gandhi Nrega Yojana in Hindi
मनरेगा योजना क्या है? Mahatma gandhi nrega yojana kya hai
भारत के विभिन्न जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित की जाने वाली मनरेगा योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। मनरेगा योजना का विस्तृत नाम, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम है जिसे अंग्रेजी में, The Mahatama Gandhi national ruler employment guarantee atc. (द महात्मा गांधी नेशनल रूलर एंप्लॉयमेंट गारंटी आदि) कहते हैं। वित्तीय वर्ष 2010-11 में मनरेगा योजना का संचालन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 40100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। 100 फीसदी रोज़गार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना को 7 सितंबर 2005 में भारत के विधानसभा में पारित किया गया था। विधानसभा से पारित होने के पश्चात यह योजना 2 फरवरी 2006 में भारत के 200 जिलों में शुरू की गई। आपको बता दें, प्रारंभ में इस योजना को नरेगा योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम) का नाम दिया गया था। 2009 को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर से इस योजना का नाम नरेगा से बदलकर मनरेगा कर दिया गया था। मनरेगा यानि राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम कर दिया गया। देश के गरीब व बेरोज़गार लोग अपने परिवार की आजीविका को चलाने के लिए इस योजना का लाभ उठाते हैं। इस योजना के तहत कमज़ोर आय वर्ग के बेरोज़गारों को ग्राम पंचायत की ओर से रोज़गार दिया जाता है जिससे पलायन की समस्या समाप्त होती है तथा लोगों का जीवनयापन की निश्चित हो पाता है।
Must read: जानिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ
Mahatma gandhi nrega yojana 2022 – Mahatma Gandhi Nrega Yojana in Hindi
मनरेगा योजना का उद्देश्य – Mahatma gandhi MGNREGA YOJNA
- मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के साथ-साथ रोज़गार के लक्ष्य को भी प्राप्त करना है।
- भारत के गरीब परिवारों व बेरोज़गार परिवारों को 100 दिन का रोज़गार देने का उद्देश्य बनाया जाता है जिससे उनकी आजीविका सरलता से चल सके
- ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ बनाना मनरेगा योजना का एक प्रमुख उद्देश्य है।
- ग्रामीण क्षेत्रों से बेरोज़गार परिवारों का पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर रोज़गार प्रदान करने की योजना को प्रबल रूप से चलाया जाता है।
- मनरेगा के तहत आजीविका को मज़बूत करने और ग्रामीण परिवारों की उन्नति का उद्देश्य निर्धारित किया जाता है।
- मनरेगा योजना का यह भी उद्देश्य है कि देश के कमज़ोर वर्गों को मुख्यधारा में सम्मिलित किया जाए तथा पंचायती प्रतिष्ठानों को अधिक मज़बूत बनाया जाए।
Mahatma gandhi nrega yojana 2022 – Mahatma Gandhi Nrega Yojana in Hindi
मनरेगा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु योग्यता
देश के जिस भी नागरिक को मनरेगा योजना का लाभ प्राप्त करना है उसको निम्नलिखित योगिता मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है-
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- ग्रामीण भारत का निवासी होना चाहिए।
- जो आवेदक अकुशल कार्यों के लिए अपनी इच्छा से तैयार हैं वह भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
Must read:जानिए प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य और लाभ
Mahatma gandhi nrega yojana 2022 – mahatma gandhi nrega yojana
मनरेगा योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें
मनरेगा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको मनरेगा जॉब कार्ड बनवाना होगा। जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के 15 दिन बाद आपका मनरेगा जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है। मनरेगा जॉब कार्ड मिलने के बाद आपको 100 दिन रोज़गार की गारंटी प्राप्त हो जाती है। अब यदि आपके ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कोई भी कार्य किया जा रहा है तो आप उसमें रोज़गार प्राप्त करने के हकदार बन जाते हैं। आपके कार्यों का पूरा ब्यौरा जॉब कार्ड पर लिखा रहता है तथा आपके कार्य का पैसा आपके अकाउंट में दर्ज करा दिया जाता है।
Mahatma gandhi nrega yojana 2022 – Mahatma Gandhi Nrega Yojana in Hindi
मनरेगा जॉब कार्ड
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम, मनरेगा की योजना में ईमानदारी के साथ लाभार्थी को लाभ मिले तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें इसके लिए मनरेगा जॉब कार्ड का उपयोग किया जाता है। इस योजना के तहत लाभार्थी को मनरेगा जॉब कार्ड नामक एक प्रमुख दस्तावेज़ दिया जाता है। मनरेगा जॉब कार्ड पर लाभार्थी का नाम, पता, पति/पिता का नाम, मनरेगा जॉब कार्ड नंबर इत्यादि अंकित रहता है। इस कार्ड पर किए गए कार्यों का ब्यौरा भी लिखा होता है। यह कार्ड लाभार्थी को 100 दिन के रोज़गार का अधिकार प्रदान करता है।
Mahatma gandhi nrega yojana 2022 – Mahatma Gandhi Nrega Yojana in Hindi
मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन
मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ता है जिसे आप अपनी ग्राम पंचायत से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही मनरेगा की इस वेबसाइट https://jobcardlist.in/nrega-job-card-application-form-pdf/ पर जाकर भी फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। फार्म को सही से भरने के बाद आप इसे अधिकारी कार्यालय या ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
यदि आपको किसी कारणवश यह फॉर्म प्राप्त नहीं होता है तो आप एक सादे कागज़ पर निम्नलिखित विवरण लिखकर जमा कर सकते हैं-
- आवेदक का फोटो
- आवेदक की आयु/नाम/लिंग
- आवेदक के गांव का नाम
- आवेदक की ग्राम पंचायत का पूरा नाम
- ब्लॉक का नाम
- आवेदक की जाति की श्रेणी
- आवेदक के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान होना चाहिए।
उपरोक्त दस्तावेज़ अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या अधिकारी कार्यालय में जमा करके आप अपना मनरेगा जॉब कार्ड बनवा सकते हैं। ऑनलाइन भी मनरेगा कार्ड आसानी से बनाया जाता है।
Must read:जानें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभ और विशेषताएं
Mahatma Gandhi Nrega Yojana in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें