अदरक, नीम और तुलसी से करें मलेरिया को जड़ से खत्म
Malaria ke lakshan or gharelu upay – मच्छर से कई तरह की बीमारियां होती हैं और मलेरिया उन्हीं में से एक है। मलेरिया सिर्फ गंदगी के कारण होता है। आसपास फैली गंदगी से मच्छर होते हैं और यही मच्छर मलेरिया रोग का कारण बनते हैं। अगर वक्त पर मलेरिया का इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा भी हो सकता है। मलेरिया के शुरूआती लक्षण हैं बुखार और शरीर में दर्द। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मलेरिया के लक्षण और उसके घरेलू उपाय।
Malaria ke lakshan or gharelu upay । मलेरिया के लक्षण कारण और घरेलू उपाय
kaise hota hai ? । कैसे होता है ?
- मलेरिया बुखार एक संक्रामक रोग है, जो किसी भी व्यक्ति को फीमेल मच्छर एनोफिलीज के काटने से होता है। इसे प्लाज्मोडियम कहा जाता है। बुखार,पसीना आना,शरीर में दर्द और उल्टी आना मलेरिया के लक्षण हैं।
Types of Malaria । मलेरिया के प्रकार
अनकॉमक्लिकेटेड मलेरिया (Uncomplicated Malaria)
- इसमें ठण्ड और कपकपी के साथ बुखार हो सकता है।
- अनकॉमक्लिकेटेड मलेरिया में तेज़ पसीना आना, थकान होने के साथ भी बुखार हो सकता है।
प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम (Plasmodium falciparum)
- इससे रोगी को बहुत तेज़ ठंड लगती है, सिर में दर्द होता है और उल्टी आती है।
सोडियम विवैक्स (sodium Vivax)
- इस स्तिथि में ज़्यादातर बुखार दिन के समय होता है, जो 48 घंटों के बाद अपना असर दिखाता है।
- इसमे कमर, सिर, हाथ, पैरों में दर्द, भूख ना लगना, कपकपी के साथ तेज़ बुखार होता है।
प्लाज्मोडियम ओवेल मलेरिया (P। Ovale)
- इसमें 72 घंटे में सिर्फ एक बार तेज़ बुखार आता है,जिससे बीमारी का जल्दी पता नहीं चल पाता।
प्लास्मोडियम मलेरिये (P। malariae)
- यह बाकी प्रकार की तरह जानलेवा नहीं है,मगर इसमें कई बार शरीर में सूजन आने लगती है।
मलेरिया के लक्षण – Symptoms of Malaria
- अचानक तेज़ सिरदर्द होता है।
- बार-बार उल्टी या जी-मिचलाना जैसा महसूस करोगे।
- तेज़ बुखार चढ़ जाता है।
- बार-बार ठंड लगकर बुखार आता है ।
- बार-बार प्यास लगना और हाथ-पैर में ऐंठन महसूस करना ।
- थकान,घबराहट या कमज़ोरी लगने लगती है ।
- शरीर में खून की कमी हो जाती है ।
मलेरिया का घरेलू इलाज – Home Remedies for Malaria
अदरक
- आपको हर घर में अदरक आसानी से मिल जाएगा, इसमें जिन्जेरॉल (gingerol), एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जो आमतौर पर सर्दी खासी जुखाम भगाने में मदद करता है।
- मगर यह मलेरिया जैसी बड़ी बीमारियों के लिए भी फायदेमंद है। अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े पानी में उबाल लें और उसे छान कर पी लें ।
- आप चाहें तो स्वाद बढ़ाने के लिए शहद भी मिला सकते हैं। ऐसा करने से मलेरिया में जल्द राहत मिलती है।
Must read: Benefits of Ginger in winters – अदरक अपनाएं सर्दी-खांसी, कब्ज़ और फ्लू दूर भगाएं
तुलसी
- हमेशा से तुलसी का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है । चाहे सर्दी-जुकाम हो या किसी प्रकार का दर्द, इसके लिए तुलसी का काढ़ा, तुलसी की चाय व तुलसी के पत्ते हर तरह से फायदेमंद हैं।
- तुलसी मलेरिया की परेशानी में भी काम आता है। अगर दिन में तीन बार काली मिर्च पाउडर में तुलसी के पत्तों का रस निकालकर पिएं तो मलेरिया खत्म हो जाता है।
- इससे उल्टी, दस्त व बुखार जैसे लक्षणों में राहत मिलती है ।
पपीता का पत्ता
- डेंगू में तो आपने इसका फायदा सुना ही होगा लेकिन मलेरिया में भी यह बहुत काम आता है ।
- आप पपीते के पत्ते की चाय या जूस बनाकर पिएं। आप स्वाद बढ़ाने के लिए जूस में शहद मिला सकते हैं।
- आप पूरे दिन में इसे एक से दो बार इस्तेमाल करें इससे मलेरिया में राहत मिलेगी।
Must read: दालचीनी वाले दूध से होते हैं कई फायदे, सभी बीमारियों का एक ही इलाज
दालचीनी
- यह एक मसाला है,जो खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है। इसमें सिनामाल्डिहाइड (cinnamaldehyde), प्रोसीएनिडिन्स (procyanidins) और कैटेकिन (catechins), पाया जाता है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं।
- इससे आसानी से शरीर के अंदर से बुखार खत्म हो जाता है । दालचीनी पाउडर और काली मिर्च पाउडर को कुछ मिनट के लिए पानी में उबाले और उसे छान कर शहद मिला कर पिएं।
नीम
- एंटी-मलेरियल और एंटी-प्लाज्मोडियल गुणों के कारण यह काफी हद तक मलेरिया में बुखार होने पर राहत दिलाता है ।
- नीम के पत्तों को काली मिर्च के साथ पीस लें और इसमें पानी मिला दें। उसके बाद 5 से 10 मिनट बाद आप इसे छान कर पी लें ।
- इसके सेवन से मलेरिया के बुखार से हमेशा के लिए छुट्टी मिल जाती है ।
Must read: इन हर्बल चाय में छिपा है सेहत का खज़ाना
Must read: The Tulasi or The holy basil: Some uncommon Facts and Precautions
Read more stories like: Malaria ke lakshan or gharelu upay, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।