ये सरल उपाय करने से लड़कियों को मिलता है मनचाहा जीवनसाथी
Manchaha jeevansathi pane ke upay – manchaha var pane ke upay – मनचाहा पति पाने की इच्छा हर लड़की की होती है। अपने जीवनसाथी को लेकर लडकियां अपने मन में कई सपने संजो के रखती हैं। कई लड़कियों को ऐसे जीवनसाथी अच्छी किस्मत की वजह से मिल भी जाते हैं लेकिन सभी लड़कियाँ इतनी सौभाग्यशाली नहीं होती।कई बार गृह बाधा के कारण लड़कियों को शादी में भी दिक्कत आती है और मनचाहा वर भी नहीं मिलता। हिन्दू धर्म में ऐसे कई उपाय बताये गए हैं जिन्हें करके कोई भी लड़की मनचाहा वर पा सकती है। आज हम आपको ऐसे ही उपाय बताएँगे जिन्हें करके लड़कियाँ मनचाहा जीवनसाथी पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं …
Manchaha jeevansathi pane ke upay – How To Get Desired Life Partner in hindi
16 सोमवार के व्रत
भगवान शंकर बहुत भोले हैं। वे अपने भक्तों पर बहुत जल्दी कृपा करते हैं इसलिए उन्हें भोले शंकर भी कहा जाता है। जिन लड़कियों की शादी नहीं हो रही और जो लड़कियाँ मनचाहा वर पाना चाहती हैं उन्हें 16 सोमवार के व्रत ज़रूर करने चाहिए। ऐसा करने से भगवान् शिव बहुत प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वर देते हैं। हिन्दू शास्त्रों में 16 सोमवार के व्रत रखने की महिमा बताई गई है। ना केवल आपको मनचाहा वर मिलेगा बल्कि जीवन की परेशानियां भी समाप्त होंगी।
Must read: यहां पढ़ें सोमवार व्रत कथा, इसके बिना अधूरा माना जाता है व्रत
Manchaha jeevansathi pane ke upay
शिवलिंग का अभिषेक
मनचाहा वर पाने के लिए लड़कियों को भगवान् शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए | इसके लिए प्रत्येक दिन सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर लड़की को शिवलिंग पर बेलपत्र, चावल और कुमकुम इत्यादि चढ़ाने चाहिए और भगवान शिव और माता पार्वती से मनचाहा वर मांगना चाहिए।
Must read: जानिए कैसे करनी चाहिए सोमवार में शिवलिंग की पूजा
नागकेसर – manchaha pati pane ke upay
नागकेसर भोले शंकर को अति प्रिय है। जो भी जातक विशेषतौर पर सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर नागकेसर चढ़ाता है उससे भोले शंकर बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और उसकी सभी मनोकामनएं पूर्ण होती हैं। जो भी लड़की मनचाहा वर पाने की इच्छा रखती है उसे सावन के महीने में शिवलिंग पर नागकेसर ज़रूर चढ़ाने चाहिए।
Manchaha jeewansathi pane ke upaay – How To Get Desired Life Partner in hindi
मंत्र जाप
मंत्र जाप का जीवन की गतिविधियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र ऐसा ही एक मंत्र है जिसका जाप करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। इस मंत्र का जाप शुक्ल पक्ष में में आने वाले गुरूवार को प्रारम्भ करें। लगातार तीन महीने तक हर गुरुवार को इस मन्त्र का जाप करने से निश्चित ही मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होगी। इस मंत्र का जाप प्रतिदिन करें 108 बार करें।
Must read: लक्ष्मी माता आरती- ओम जय लक्ष्मी माता
गणगौर व्रत – manchaha pati pane ke upay
गणगौर व्रत भगवान् शिव और माता पार्वती की पूजा का दिन होता है। इस व्रत को विधि विधान से करने से अवश्य ही मनचाहा वर मिलता है। इसके अलावा गणगौर व्रत करने से लड़की को जीवन में हर सुख मिलता है और लड़की सदा सुहागन रहती है।
manchaha pati pane ke upay
भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा
वीरवार के दिन भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से शादी विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। वीरवार का व्रत करने श्री हरि बहुत जल्दी खुश होते हैं और शादी विवाह की बाधा दूर होती है।
Must Read- ये हैं भगवान विष्णु के पूरे 24 अवतार
भोग लगाएं
सुबह स्नान आदि से निवृत होकर पवित्र होकर देसी घी में सूजी का हलवा बनाएं और उसमे सूखे मेवे ज़रूर डालें। फिर उस प्रशाद को किसी बर्तन में डाल लें और वीरवार या शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण के मंदिर में जाएं और भोग लगाएं। लगातार 8 शुक्रवार ऐसा करने से मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।
Must read: विष्णु चालीसा का पाठ करने से होते हैं भगवान प्रसन्न, दूर होते हैं दुख
Manchaha jeevansathi pane ke upay, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।