Mangal Pandey Punyatithi Quotes in Hindi – मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर कोट्स के ज़रिए उन्हें श्रद्धांजलि दें
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi – मंगल पांडे जी की पुण्यतिथि – Mangal pandey death anniversary Quotes in Hindi – भारत को अंग्रेजी हुकूमत से बचाने के लिए देश के कई महान लोगों ने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। 8 अप्रैल का दिन भी एक ऐसे वीर नौजवान की शहादत का दिन है जिसने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्रांणों की आहूति दे दी। इतिहास में 8 अप्रैल का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है। यह उन्हीं भारतीय स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे का दिन है जिन्होंने सन् 1857 के भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आज़ादी की पहली हुंकार भरने वाले मंगल पांडे को इसी दिन क्रूर अंग्रेजों ने फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था। हर साल मां भारती के अमर शहीद मंगल पांडे की पुण्यतिथि 8 अप्रैल के दिन पूरे भारतवर्ष में मनाई जाती है। इस दिन हर जगह मंगल पांडे की स्मृति के आगे दीप प्रज्वलित किए जाते हैं। आप भी शहीद मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दीजिए।
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi – Mangal Pandey Quotes in Hindi
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर कोट्स
मंगल पांडे के बलिदान दिवस पर शत् – शत् नमन।
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi
मंगल पांडे जी के बलिदान दिवस पर कोटि – कोटि नमन।
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर शत् – शत् नमन।
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi
वीर योद्धा मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi
राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर कोटि – कोटि नमन।
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi
वीर योद्धा मंगल पांडे ने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उनके बलिदान दिवस पर समूचा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
mangal pandey slogan, quotes in hindi
मंगल मस्ती में चूर चला,
पहला बागी मशहूर चला
गोरों की फौज को धूल चटाने,
देखो बलिया का शूरवीर चला।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर कोटि – कोटि नमन!
mangal pandey slogan, quotes in hindi
मुश्किल में हिंदुस्तान, अब नायक बनना होगा,
भारत माता की रक्षा के खातिर, लायक बनना होगा
तुझे भगत सिंह और मुझे आज़ाद बनना होगा,
कुछ को मंगल पांडे, तो कुछ को तिलक बनना होगा।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर नमन!
mangal pandey balidan diwas
मैं कल भी था, मैं आज भी हूं,
हर अंधेरे की रोशनी मैं हूं
देश के लिए कुर्बान मैं हूं,
भारत माता का अमर बेटा मैं हूं।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर नमन!
mangal pandey balidan diwas in hindi
जिसने धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई की,
अपनी जान की ना उसने परवाह की
अंग्रेजों के आगे सिर न झुकाया,
देश के लिए जान कुर्बान की।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर नमन!
mangal pandey balidan diwas in hindi
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं,
सिर कटा सकते हैं, लेकिन सिर झुका सकते नहीं।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर नमन!
mangal pandey balidan diwas in hindi
जश्न आज़ादी का मुबारक देश वालों को,
फंदे से मोहब्बत थी, उन मुल्क के प्यारे को।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर नमन!
mangal pandey slogan, quotes in hindi
हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,
और बदले में दे दी ये पावन आज़ादी।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि!
mangal pandey slogan, quotes in hindi
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस पर तेरा अभिमान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना, जब तक दिल में जान है।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि!
mangal pandey slogan, quotes in hindi
फिरंगी हुकूमत को डरवा दिए थे,
बड़ा काम वो मंगल पांडे किए थे
गुलामी में जीना गंवारा नहीं था,
बेहद शान से वह यहां पर जिए थे।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि!
Best mangal pandey Quotes, Status, Shayari
जिसकी यशगाथा भारत के घर में नभचुंबी है,
जिसकी बेहद अल्प आयु भी, कई युगों से लम्बी है,
ऐसे वीर मंगल पांडे को नमन हम करते हैं,
ऐसे वीर मंगल पांडे को नमन हम करते हैं।
Best mangal pandey Quotes, Status, Shayari
हर कलम आपके सम्मान में लिखेगी,
ये कलमवीर का फर्ज़ महान रहेगा
जब तक सूरज चांद रहेगा,
मंगल पांडे जी आपका नाम रहेगा।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि!
mangal pandey Quotes, Status, Shayari in hindi
सुनवाई हुई थी अधूरी जज ने दोषी मान लिया,
आठ अप्रैल का दिन था फांसी उनके नाम हुई
इतिहास के हर पन्नो में वाणी ये गाई जाएगी,
राष्ट्रीयता के ख़ातिर ये कुर्बानी याद आएगी।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि!
mangal pandey Quotes, Status, Shayari in hindi
देश की माटी, देश की आन
जिला बलिया देश की शान,
बलिया के होते सपूत महान,
मंगल पांडे का नाम महान।।
मंगल पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि!
mangal pandey Quotes, Status, Shayari in hindi
मंगल पांडे के अनमोल विचार…
यह आज़ादी की लड़ाई है ग़ुज़रे हुए कल से आज़ादी आने वाले कल के लिए।
मंगल पांडे!
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi
आज तक आपने हमारी वफादारी देखी थी, अब हमारा क्रोध देखिये।
मंगल पांडे!
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi
जब आप अपने देश की रक्षा करते हैं तो धर्म की रक्षा स्वयं हो जाती है।
मंगल पांडे!
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi
हर इन्सान को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए ।
मंगल पांडे!
Must Read:Mangal Pandey biography
Mangal pandey punyatithi quotes in hindi, जैसी और इंटरेस्टिंग और जानकारी से भरपूर स्टोरीज पड़ने के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।