मंगलवार को भूलकर भी न खरीदें ये चीज़ें – बजरंगबली हो सकते हैं नाराज़
Mangalwar ko kya nahi kharidna chahiye – Mangalwar ko kya kya chij nahin kharidna chahiye – मंगलवार का दिन महावीर हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन लोग बजरंगबली की पूजा – पाठ करते हैं और कुछ लोग व्रत भी करते हैं। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को पूजा करने से मंगल दोष कम हो जाता है। इस दिन हमें कई चीज़ों को खरीदने से भी बचना चाहिए। कहा जाता है कि मंगलवार को ये सामान खरीदना अशुभ होता है। तो चलिए आपको बताते हैं मंगलवार के दिन कौन – कौन सी चीज़ें नहीं खरीदनी चाहिए।
Mangalwar ko kya nahi kharidna chahiye – मंगलवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए
श्रृंगार का सामान नहीं खरीदें- Mangalwar Ke Upay
मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को श्रृंगार का सामान खरीदने से वैवाहिक जीवन में दरार आ सकती है इसलिए इस दिन मेकअप का सामान खरीदने से बचें।
दूध से बनी चीजें नहीं खरीदें – mangalwar ke din kya nahi kharidna chahiye
कहा जाता है कि मंगलवार के दिन दूध से बनी मिठाइयों को नहीं खरीदना चाहिए। बर्फी, कलाकंद, रबड़ी आदि चीज़ें खरीदने से अशुभता आ सकती है। दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है और चंद्रमा व मंगल एक दूसरे के धुर विरोधी हैं इसलिए मंगलवार को न ही दूध से बनी मिठाइयों का प्रयोग करें और न ही इन चीज़ों का दान करें।
Must read – हनुमान जी के ये उपाय इस कठिन समय में कर सकते हैं आपका बचाव
Mangalwar ko kya nahi kharidna chahiye – मंगलवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए
नॉन वेज और शराब न खरीदें – mangalwar ko kya na kharide
मंगलवार का दिन हनुमान जी का होता है और इस दिन घरों में पूजा – पाठ होती है। इस दिन भूलकर भी नॉन वेज (मांस, मछली ) नहीं खरीदना चाहिए। इसके साथ ही शराब भी नहीं खरीदना चाहिए और न ही उसका सेवन करें। ऐसा कहा जाता है कि इससे व्यक्ति के कुटुंब पर बहुत विपत्ति आती है और आर्थिक नुकसान भी होता है।
काले रंग के कपड़े खरीदने से बचें – mangalwar ko kya kare kya na kare
मंगलवार के दिन जितना हो सके काले कपड़े खरीदने से बचें और धारण भी न करें। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए इससे मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
Must read – प्रतिदिन करें हनुमान पंचरत्न स्तोत्र का पाठ, होगा कल्याण
Mangalwar ko kya nahi kharidna chahiye – मंगलवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए
लोहे का सामान न खरीदें – mangalwar ko kya na kharide
इस दिन लोहे का समान खरीदना से बचें। मंगलवार को लोहे का सामान खरीदना अशुभ माना जाता है। नया वाहन आदि नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन लोहे का सामान खरीदने से आर्थिक तंगी हो सकती है।
नेल कटर, कैंची न खरीदें – do not buy these things on tuesday
मंगलवार को स्टील के बर्तन के अलावा नेल कटर, कैंची, चाकू, सुई, कील आदि सामान नहीं खरीदना चाहिए। इससे व्यक्ति को नकारात्मक परिणाम मिलते हैं और उसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ये चीज़ें खरीदने से बचें।
Must read – यहां पढ़ें श्री हनुमान की आरती, आरती कीजै हनुमान लला की…
Mangalwar ko kya nahi kharidna chahiye, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।