Mister Mummy ott release date in hindi – कॉमेडी से भरपूर फिल्म है ‘मिस्टर मम्मी’ ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज़
Mister Mummy ott release date in hindi – टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो गया है। अब तक हम जानते हैं कि नारी बच्चे को जन्म देती है लेकिन अब समय बदल रहा है। इस फिल्म में टी-सीरीज ने कुछ अलग हटकर कॉन्टेंट पेश किया है। फिल्म में अभिनेत्री के साथ अभिनेता भी प्रेगनेंट दिखाई दे रहे हैं। इस कॉमेडी ड्रामा की पंच लाइन निश्चित तौर पर लोगों को गुदगुदाएगी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके बच्चों के बारे में विचार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।
Mister Mummy ott release date in hindi
निर्माता (Producer) | भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शिवा अनंत |
निर्देशक (Director) | शाद अली |
राइटर | अनन्या शर्मा |
म्यूजिक डायरेक्टर | शंकर महादेवन |
Mister Mummy ott release date in hindi
रिलीज़ डेट | 18 नवम्बर, 2022 |
थियेटर रिलीज़ डेट | 18 नवम्बर, 2022 |
ओटीटी रिलीज की तारीख | TBA |
ओटीटी प्लेटफॉर्म | TBA |
Must Read:Drishyam 2 OTT Release Date in Hindi
फिल्म की काहनी – Mister Mummy release date in hindi – Mister Mummy Plot
मिस्टर मम्मी एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन शाद अली द्वारा किया गया है। फिल्म में रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। एक कपल जो बचपन से एक दूसरे से प्यार करते हैं। वे शादी के बंधन में बंधने के बाद ख़ुशी-ख़ुशी अपने परिवार को आगे बढ़ाने का प्लान करते हैं। इनकी सोच बच्चों को लेकर बिल्कुल अलग है और दोनों ही प्रेग्नेंट हो जाते हैं। ऐसे में फिल्म में दिखाया गया है कि अगर आदमी प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या होगा। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है।
मिस्टर मम्मी फिल्म ट्रेलर – Mister Mummy film Trailer
Mister Mummy ott release date in hindi
मिस्टर मम्मी मुख्य कलाकार – Mister Mummy Star Cast
रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, महेश मांजरेकर, मनोज आनंद, करिश्मा कोटक, अतुल शर्मा राकेश बेदी, भरत मिस्त्री, लियो फ्रेंकी, आशा पटेल इत्यादि।
Must Read:Bhediya OTT Release Date and Time
FAQ
प्रश्न – मिस्टर मम्मी फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज़ हो रही है?
उत्तर – 18 नवम्बर, 2022
प्रश्न – मिस्टर मम्मी फिल्म की स्टार कास्ट कौन है?
उत्तर – रितेश देशमुख
प्रश्न – ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी मिस्टर मम्मी?
उत्तर – TBA
प्रश्न – मिस्टर मम्मी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी?
उत्तर – TBA
Must Read:Kamblihula OTT Release Date and Time
Mister Mummy ott release date in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।