इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन बायोग्राफी
Mohammad Azharuddin Biography – मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म 8 फरवरी 1963 को हुआ। अजहरुद्दीन ने हैदराबाद के निजाम कॉलेज से बैचलर डिग्री ली। अपने क्रिकेट के करियर में उन्होंने 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले। वनडे मैचों में अजहर ने 7 शतक और 58 अर्धशतकों की मदद से 9378 रन बनाए। टेस्ट मैचों में 22 शतक और 21 अर्धशतकों की मदद से 6215 रन बनाए।
Mohammad Azharuddin Biography
- 1992, 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में इन्होंने भारत की कप्तानी संभाली और अपनी कप्तानी में भारत को 14 टेस्ट और 103 वनडे मैच जिताए। ये रिकॉर्ड काफी लंबे समय तक उनके नाम से जुड़ा रहा। अजहरुद्दीन कमाल के फिल्डर भी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजहर ने टेस्ट मैच में 105 और वनडे में 156 कैच लिए।
- अजहरुद्दीन ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में तीन मैचों में लगातार शतक बनाए। साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 110 रनों की पारी खेली। अगले ही मैच में फिर 105 रन और कानपुर में तीसरे टेस्ट में 112 रन बनाए ।
- साल 2000 में अजहरुद्दीन मैच फिक्सिंग के कारण विवादों से घर गए जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया। लेकिन साल 2012 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उनका बैन हटा दिया।
- अजहरुद्दीन ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी नौरीन से हुई थी जिससे उन्होंने तलाक ले लिया था, फिर 1996 में दूसरी शादी फेमस मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी से की और कुछ सालों बाद उससे भी इनका तलाक हो गया।
- अजहरुद्दीन ने कांग्रेस पार्टी से भी नाता जोड़ा और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा से जीत हासिल की| इसके बाद साल 2014 में उन्होंने टोंक सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
- 2016 में इनकी बायोग्राफी पर मूवी बनाई गई जिसका नाम अज़हर था। फिल्म में अजहरुद्दीन का किरदार इमरान हाशमी ने निभाया। नौरीन की भूमिका प्राची देसाई और संगीता बिजलानी का किरदार नरगिस फाखरी ने निभाया था।
For more updates like Mohammad Azharuddin Biography, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+.
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.