वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
Most centuries in odi – वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ की बात ही अलग होती है। हर बल्लेबाज़ कोशिश करता है कि वह शतक बनाए, लेकिन कुछ ही ऐसा कमाल कर पाते हैं। ऐसे ही हैं यह पांच बल्लेबाज़ जिन्होंने बनाए वनडे में सबसे ज़्यादा शतक।
सचिन तेंदुलकर
- शतकों के मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं।
- सचिन ने 463 वनडे मैच खेले हैं और 49 शतक बनाए हैं।
- इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 200 रन का रहा और एवरेज 44.83 की।
विराट कोहली
- विराट कोहली ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से खेलते हुए बहुत जल्द ही इस लिस्ट में दूसरा नाम पा लिया।
- शतक बनाने के मामले में वह बहुत ही तेज़ हैं। 222 वनडे खेलकर उन्होंने अभी तक 39 बना लिए।
- कोहली से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वह सचिन से भी आगे निकल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जानें, क्या रहेगा आईपीएल 2019 के पहले दो हफ़्तों का शेड्यूल
रिकी पोंटिंग
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
- पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं। उन्होंने वनडे में 13 हज़ार से ज़्यादा रन बनाकर यह साबित भी किया।
- शतक के मामले में उन्होंने 375 मैचों में 30 शतक बनाए।
सनथ जयसूर्या
- श्रीलंका के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या भी शतकों के मामले में किसी से पीछे नहीं।
- जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 445 मैच खेले और शानदार तरीके से 13430 रन बनाए।
- वहीं सनथ जयसूर्या अपने 28 शतक के साथ रिकी पोंटिंग से महज़ दो शतक पीछे हैं।
ये भी पढ़ें: वनडे में रन आउट होने वाले ये हैं टॉप बल्लेबाज़
हाशिम अमला
- साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने और खिलाड़ियों के मुकाबले काफी कम मैच खेले हैं। फिर भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
- अमला ने अभी तक 174 मैच खेले और 27 शतक लगाए।
- अपनी दमदार बल्लेबाज़ी के चलते इन्होंने क्रिकेट जगत में बहुत नाम कमाया।
- इन सभी बल्लेबाज़ों ने अपनी कमाल की बैटिंग से शतकों की झड़ी लगा दी। यही कारण है कि अब तक इनका नाम लिस्ट में टॉप पर है।
ये भी पढ़ें: ये पांच क्रिकेट खिलाड़ी हैं भारत के फील्डिंग स्टार्स
For more stories like most centuries in odi and to know about IPL 2019, do follow फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
Great