Most Fifties in T20 World Cup by a Player: टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
Most Fifties in T20 World Cup by a Player – Top 5 Batsmen with Most Fifties in T20 World Cup – साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और चौकें-छक्के की बारिश शुरू हो गयी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ों के बारे में।
Most Fifties in T20 World Cup by a Player – Top 5 Batsmen with Most Fifties in T20 World Cup – Top Batsmen with Most Fifties in T20 World Cup History
विराट कोहली – Virat Kohli
इस दशक के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर विराट कोहली जब भी मैदान में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बनता है या फिर टूट जाता है। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 86.33 का औसत रखने वाले कोहली ने 9 अर्धशतक जड़े हैं। विराट कोहली ने 2016 के वर्ल्ड कप में चार फिफ्टी लगाई थी। t20 वर्ल्ड कप में वो 16 पारियों में 777 रन बना चुके हैं और वो इस साल भी इसमें इजाफा करेंगे।
क्रिस गेल – Chris Gayle
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा देते हैं। गेल ने अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में 7 अर्धशतक लगाए हैं और वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामलें में वो दूसरे स्थान पर आते हैं। उनके नाम टी 20 वर्ल्ड के 28 मैचों की 26 पारियों में 920 रन भी दर्ज हैं और इस दौरान उनका औसत 40.00 का है।
Must Read: टी 20 वर्ल्ड कप में साथ खेलते हुए दिख चुकी है इन भाइयों की जोड़ी
Most Fifties in T20 World Cup by a Player – Top 5 Batsmen with Most Fifties in T20 World Cup
महेला जयवर्धने – Mahela Jayawardene
पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज़ महेला जयवर्धने टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा फिफ्टी लगाने के मामलें में तीसरे स्थान पर आते हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं। महेला एक बेहतरीन बल्लेबाज़ होने के साथ – साथ श्रीलंका के बेहतरीन कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में 31 मैच खेले और सबसे ज़्यादा 1016 रन बनाए हैं।
तिलकरत्ने दिलशान – Tillakaratne Dilshan
टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने की बात करें तो उसमें चौथे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान का नाम आता है। दिलशान ने टी 20 वर्ल्ड कप में 6 अर्धशतक जड़े हैं। वर्ल्ड कप में खेले 35 मैचों में उन्होंने 897 रन भी बनाये हैं।
Must Read: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप में जड़े सबसे ज़्यादा छक्के
Most Fifties in T20 World Cup by a Player – Top 5 Batsmen with Most Fifties in T20 World Cup
रोहित शर्मा – Rohit Sharma
भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामलें में पांचवें नंबर पर काबिज़ हैं। हिटमैन रोहित शर्मा ने 28 मैचों की 25 पारियों में 6 अर्धशतक जड़े और वर्ल्ड कप में उनके नाम 39.58 की औसत से 673 रन दर्ज हैं।
Must Read: टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
Most Fifties in T20 World Cup by a Player, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।