Most Fifty in T20 World Cup by a Team: जानिए किस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में लगाए सबसे ज़्यादा अर्धशतक
Most Fifty in T20 World Cup by a Team – Which team has scored the most fifties in T20 World Cup – Most 50 in T20 World Cup – Team Who Scored Most Fifties in T20 World Cup – 17 अक्टूबर से टी 20 वर्ल्ड कप के सातवें एडिशन की शुरुआत यूएई और ओमान में हो चुकी है। सभी टीमें वर्ल्ड कप जीतने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगी। इस बार वर्ल्ड कप की मेज़बानी इंडिया कर रहा है और 2016 में हुए टी 20 वर्ल्ड की मेज़बानी भी भारत ने ही की थी। वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था। कप कोरोना के चलते यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। अब तक हुए टी 20 वर्ल्ड के 6 एडिशन में भारत ने 2007 का वर्ल्ड कप, 2009 का पाकिस्तान ने 2010 का इंग्लैंड ने 2012 का वेस्टइंडीज ने 2014 का श्रीलंका ने और 2016 दोबारा वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीता है। जब भी वर्ल्ड कप होता है कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाली टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Most Fifty in T20 World Cup by a Team – Which team has scored the most fifties in T20 World Cup – Most Fifties in T20 World Cup
भारत – India Cricket Team
टी 20 वर्ल्ड में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामलें में भारतीय टीम की पोज़ीशन नंबर 1 है। भारतीय टीम ने अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप में 26 अर्धशतक जमाये हैं और उनकी तरफ से सबसे ज़्यादा अर्धशतक रन मशीन कप्तान विराट कोहली ने लगाए हैं। विराट कोहली ने अभी तक 3 टी 20 वर्ल्ड कप खेले हैं और उसमें उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े हैं।
श्रीलंका – Sri Lanka Cricket Team
सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने की बात करें तो श्रीलंकाई टीम दूसरे नंबर पर आती हैं। श्रीलंका टीम की तरफ से अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप में 24 फिफ्टी लगाई गयी हैं। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज़्यादा फिफ्टी महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान ने जड़ी हैं। दोनों के बल्ले से इस टूर्नामेंट में 6-6 फिफ्टी निकली हैं।
Must Read:जानिए किस टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं
Most Fifty in T20 World Cup by a Team – Which team has scored the most fifties in T20 World Cup
ऑस्ट्रेलिया – Australia Cricket Team
ऑस्ट्रलिया टीम भले ही अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम न कर पायी हो लेकिन अर्धशतक लगाने के मामलें में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर काबिज़ है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप में 23 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज़्यादा अर्धशतक पूर्व क्रिकेटर शेन वाटसन हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं।
Must Read:टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़
पाकिस्तान – Pakistan Cricket Team
2009 की वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तानी टीम सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर आती है। पाकिस्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 22 फिफ्टी लगाई है। उनकी तरफ से सबसे ज़्यादा फिफ्टी टी 20 वर्ल्ड कप में दो भाइयों कामरान अकमल और उमर अकमल ने 3-3 फिफ्टी लगाई हैं।
Most Fifty in T20 World Cup by a Team
वेस्टइंडीज – West Indies Cricket Team
वेस्टइंडीज टीम ने 2007 से लेकर 2016 तक हुए 6 वर्ल्ड कप में 21 अर्धशतक लागए हैं और ये टीम 2012 और 2016 का टी 20 वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर चुकी है। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज़्यादा अर्धशतक क्रिस गेल ने लगाए हैं। यूनिवर्स बॉस के बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं और सब ज़्यादा 60 छक्के भी उन्होंने ही टी20 लगाए हैं।
Must Read:टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज़
Most Fifty in T20 World Cup by a Team, बेहतरीन खबरें पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।