ये हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़
Most no balls by a bowler in ipl – आईपीएल 2020 का आगाज़ होने वाला है। आईपीएल के इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपनी दमदार परफॉर्मेंस दिखाते हैं, फिर चाहे वो बॉलर हो, विकेटकीपर हो या बल्लेबाज़। आज हम आपको ऐसे गेंदबाज़ों के बारे मे बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा बार नो बॉल फेंके हैं। इनमे उमेश यादव से लेकर लथिस मलिंगा तक का नाम शामिल है।
Most no balls by a bowler in ipl
एस श्रीसंत
- आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों में सबसे पहला नाम एस श्रीसंत का आता है।
- श्रीसंत ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा नो बॉल फेंकी हैं। श्रीसंत ने आईपीएल के 44 मुकाबले खेले जिसमें 40 विकेट अपने नाम किए हैं और सबसे ज़्यादा 23 बार नो बॉल फेंकी हैं।
- श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला साल 2008 में खेला था।
जसप्रीत बुमराह
- जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। बुमराह ने अपने करियर की शुरुआत आईपीएल से ही की थी।
- ये अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
- अब तक इन्होंने 77 मुकाबले खेले और 82 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं 21 नो बॉल फेंकी हैं।
Most no balls by a bowler in ipl
MUST READ- इन गेंदबाज़ों ने जीती आईपीएल में पर्पल कैप
अमित मिश्रा
- अमित मिश्रा दिल्ली कैपिल्टस का हिस्सा हैं और इस लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
- वैसे तो अमित मिश्रा आईपीएल में अब तक 3 टीमों की तरफ से खेल चुके हैं।
- अपने आईपीएल करियर के 147 मुकाबलों में अमित मिश्रा ने 157 विकेट लिए हैं साथ ही 20 बार नो बॉल फेंकी हैं।
लसिथ मलिंगा
- श्रीलंकन टीम के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
- श्रीलंका का ये दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में सबसे ज़्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़ों में शामिल हैं।
- उन्होंने अब तक आईपीएल के 122 मुकाबले खेले हैं जिसमें 170 विकेट अपने नाम किए हैं। मलिंगा ने आईपीएल इतिहास में 129 वाइड और 18 बार नो बॉल फेंकी हैं।
Most no balls by a bowler in ipl
MUST READ- आईपीएल में इन तूफानी बल्लेबाज़ों के नाम रही ऑरेंज कैप
उमेश यादव
- उमेश यादव मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था।
- अपने आईपीएल करियर में उमेश 119 मैच खेल चुके हैं और 119 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उमेश 18 नो बॉल डाल चुके हैं।
MUST READ- जानें आईपीएल टीमों के कोच,कप्तान और मालिक के नाम
Read more stories like Most no balls by a bowler in ipl, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।