Year ender 2020 – 2020 की इन 5 वेब सीरीज ने मचाया तहलका, दर्शकों ने खूब किया पसंद
Most popular web series of 2020 – साल 2020 खत्म होने जा रहा है। इस साल डिजिटल प्लेटफार्म पर कई थ्रिलर, रोमांटिक और कॉमेडी वेब सीरीज रिलीज़ हुई। इनमें से कई वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया और वो सुपरहिट रही। इन धमाकेदार वेब सीरीज़ का लुफ्त लोगों ने घर बैठे उठाया। तो चलिए आपको बताते हैं साल 2020 की 5 मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में जिन्हें खूब देखा गया।
Most popular web series of 2020 – 2020 की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज
मिर्जापुर 2 – Mirzapur 2
- ‘मिर्जापुर 2’ वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर इस साल खूब धमाल मचाया। ‘मिर्जापुर 2’ 23 अक्तूबर 2020 को रिलीज़ हुई थी। इसमें लीड रोल अली फजल ने प्ले किया है।
- इसके अलावा इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग देखने को मिली। दर्शकों ने पंकज त्रिपाठी के अभिनय की खूब सराहना की। रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा भी सीरीज में दमदार अभिनय के साथ नज़र आए।
- इसकी स्टोरी में दर्शकों को कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले जिसे उन्होंने खूब एंजॉय किया। फिल्म में थ्रिलर, कॉमेडी और सस्पेंस का तड़का लगाया गया जो खूब एंटरटेनिंग था। अपनी दमदार कहानी, जबरदस्त डायलॉग्स के चलते ये बेस्ट सीरीज की लिस्ट में शुमार है।
Must Read:Interesting Facts About Pankaj Tripathi
Most popular web series of 2020
स्कैम 1992 – द हर्षद मेहता स्टोरी, Scam 1992: The Harshad Mehta Story
- ‘स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी’ ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी। इस वेब सीरीज ने दर्शकों को खूब बांधे रखा। इसकी कहानी बायोपिक ड्रामा थी जो स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर बेस्ड है।
- ये वेब सीरीज रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के बीच काफी चर्चा में थी और जब रिलीज़ हुई तो सुपहहिट हो गई।
- इस सीरीज में मुख्य किरदार प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, निखिल द्विवेदी और हेमंत खेर ने निभाया। इनके अभिनय को दर्शकों का खूब प्यार मिला और इनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी किया। इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया था। ये सीरीज ओटी टी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज़ की गई थी।
पाताल लोक, Paatal Lok
- इस बेव सीरीज की स्टोरी मशहूर जर्नलिस्ट तरुण तेजपाल की स्टोरी द स्टोरी ऑफ माय असैंसिंस पर आधारित है। थ्रिलर, क्राइम और रिएलिटी पर आधारित इस वेब सीरीज़ में दर्शकों को कलाकारों का दमदार अभिनय देखने को मिला।
- इसकी कहानी में दिखाया गया है कि फेक न्यूज किस तरह एक आम आदमी की लाइफ को प्रभावित कर सकती है। पूरे 9 एपिसोड की इस सीरीज में इसे खूबसूरती से दिखाया गया है।
- अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में ये बेव सीरीज़ बनाई गई है जिसने खूब लोकप्रियता बटोरी। फिल्म में जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज कबी, अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, आकाश खुराना,विपिन शर्मा और अनूप जलोटा ने दमदार किरदार निभाया है। इसका निर्देशन अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने किया। इस वेब सीरीज को इस साल की बेस्ट सीरीज में से एक माना गया है।
Must Read:The Interesting turn of events in the life of Ali Fazal, ‘Guddu Pandit from Mirzapur 2’
Most popular web series of 2020
पंचायत – panchayat
- इस वेब सीरीज में रघुवीर यादव, नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार मुख्य किरदार में हैं। इनके किरदारों को लोगों का खूब प्यार मिला।
- इसकी कहानी शहर के एक लड़के अभिषेक त्रिपाठी की है जो ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर काम करता है। पूरे 8 एपिसोड की इस वेब सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उनकी पहली पसंद बनी।
- हर एपिसोड में एक नई स्टोरी देखने को मिली। इसमें कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया।
Most popular web series of 2020
असुर: वेल्कम टू यॉर डार्क साइड , Asur: Welcome to Your Dark Side
- वूट सेलेक्ट पर रिलीज़ हुई इस थ्रिलर वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। बरुन सोबती और अरशद वारसी स्टारर इस वेब सीरीज ने बहुत सुर्खियां बटोरी।
- इसकी कहानी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। पूरी स्टोरी एक फोरेंसिक विशेषज्ञ-शिक्षक निखिल नायर के इर्द-गिर्द घूमती है। अरशद वारसी फोरेंसिक विशेषज्ञ की भूमिका में हैं।
- वेब सीरीज में सस्पेंस का खूब तड़का लगाया गया है जो दर्शकों ने बखूबी पसंद किया। ये भी इस साल की बेस्ट सीरीज में से एक रही।
Must Read:अमेज़न प्राइम की इन 5 वेब सीरीज़ ने खूब मचाया धमाल
For more articles like, Most popular web series of 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।